koo app se paise kaise kamaye : – अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने की सोच रागे है तो आप कू अप्प आपको यह मौका दे रहा है । आप 10 मिनट तक कू अप्प के पर बिताये और पैसे कमाये ।
आज कल रोजगार की कमी के कारण नौजवानों में गलत कदम उठाये जाने की घटना आय दिन अखबारों , न्यूज़ के माध्यम से सुनने को मिलती रही है । इसलिए अब यह जरूरी हो गया है कि रोजगार के दूसरे तरीको का उपयोग किया जाए । उन्ही तरीकों में से एक है ऑनलाइन पैसे कमाने का तारीख का उपयोग करें।
कू अप्प क्या है ?
अगर आपको नहीं मालूम है कि Koo app क्या है तो आपको बता दु की यह ट्विटर जैसा एक सोशल मीडिया अप्प जो भारत की एक कंपनी द्वारा बनाया गया है । जहाँ अपने मोबाइल नंबर या ईमेल ईडी से एक अकॉउंट खोलने की जरूरत होती है । और आई इसके बारे में जाने ।
संस्थापक | अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदावतका |
शुरुआत | 1 मार्च 2020 |
लाभार्थी | विश्वव्यापी |
मुख्यालय | बंगलोर , कर्नाटक जुIक़फ़क , भारत |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.kooapp.com |
Table of Contents
कू अप्प को डाऊनलोड कैसे करे | ( koo app download )
अगर आप भी कू अप्प से पैसा कमाना चाहते है , आपको प्ले स्टोर से कू अप्प को डाउनलोड करना होगा ।
- इसमे sign in करने के दो तरीके है । पहला अपने नंबर से कर सकते है और दूसरा अपने ईमेल ईडी से कर ले ।
- Sign in करने के बाद अगर आप प्रतिदिन 10 मिनट इस एप्प पर बिताते हैं तो आपको पैसे मिलेंगे । यह सुविधा जनवरी 2023 तक चलेंगी ।
कू अप्प से पैसे कमाने के तारीखे ( How to earn money form koo app in hindi )
koo App के पैसे कमाने के कई तरीका है , जिसके बारे में इस लेख में विस्तार से नीचे बताया है ।
- कू अप्प पर अपना वक्त बिता कर ।
- अफ्फिलेट मार्केटिंग करके
- अपने फॉलोवर्स के सामने किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोशन कर के ।
कू ऐप से पैस कमाये | Earn money on koo app
कू ऐप अपनी विश्व मे एक अच्छा मुकाम हासिल करना चाहता है जिसके लिये अधिक से अधिक लोग इसका उपयोग करे । साथ ही अपनी कीमती समय इसपर बिताये । इसलिए कू प्रमोटिंग प्रोग्राम चला रहा है । जिसमें यह कहा गया है कि अगर आप कम से कम अपना समय कू ऐप पर बैतित करते है तो आपको कॉइन दिये जायेंगे । 100 कॉइन बराबर 1 रुपये होगा । एक सप्ताह में आप अधिक से अधिक 28 रुपये कमाई कर सकते है ।
हर सप्ताह 28 रुपये कैसे आएंगे उसके बारे में जान लेते है ।
दिन | कॉइन | पैसा |
पहला दिन | 100 | 1 |
दूसरा दिन | 200 | 2 |
तीसरा दिन | 300 | 3 |
चौथा दिन | 400 | 4 |
पंचमा दिन | 500 | 5 |
छठा दिन | 600 | 6 |
सातवां दिन | 700 | 7 |
कुल | 2800 | 28 |
ऑफिलेट मार्केटिंग करके कू से पैसे कैसे कमाये | affiliate marketing on koo app
ऑफिलेट मार्केटिंग के बारे में आपको नहीं जानते है तो आपको बता दे कि अगर आप किसी भी बस्तु या सामान की जानकारी अपने दोस्तों या रिस्तेदारों या किसी के साथ शेयर करते है और वह उस वस्तु या सामान को खरीद लेता है तो इस पूरे प्रक्रिया को ऑफिलेट मार्किंग कहा जायेगा ।
कू ऐप पर अपने फॉलोवर्स के साथ किसी भी प्रोडक्ट की जानकारी शेयर कर उसके द्वारा हम पैसे कमा सकते है ।