Tata group ने Tata super app लॉन्च किया है जिसका नाम Tata neu रखा गया है । इसमें tata upi payment system के साथ टाटा के सभी ब्रांड उपलब्ध इस टाटा न्यू अप्प में देखने को मिल जाएंगे । आप किसी को पैसे भेज कर पैसा कमाया सकते है साथ ही इस एप्प में और भी तारीखे के जिससे आप पैसे कमा सकते है । उसकी जानकारी नीचे दिया गया है ।
टाटा न्यू क्या है ( What is tata neu in hindi )
tata Neu एक app है । जिसमे दो सुविधा उपलब्ध कराया गया है । पहला यह है कि आप यूपीआई पेमेंट की सुविधा है । और दूसरा टाटा सभी शॉपिंग प्लेटफार्म जैसे बिग बास्केट मिल जाएंगे । साथ मे ढेर सारे ऑफर भी मिलेंगे ।
इस लेख में आगे हम बताने वाला है tata neu app का सही उपयोग करने के साथ साथ इसके बारे में सभी पैरी जानकारी मिल जाएंगी ।
tata app name | TATA NEU |
Super app launched by which company | टाटा डिजिटल |
Tata neu app launch Date | 07 – 04- 2022 |
लांच जिसने किया | टाटा सन्स (Sons) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) |
TataNeu link | Click Here |
टाटा न्यू अप्प उपयोग कैसे करे | ( tata neu kaise use kare )
- आपको अपने मोबाइल में गूगल प्लेस्टोर से tata neu app download कर लेना है ।
- उसके बाद आपको lets start पर क्लिक कर देना है ।
- उसके बाद आपको एक मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन मिलेंगा जहाँ अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद Get otp पर क्लिक कर दे ।
- आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जायेगा उससे डालने के बाद आपसे आपका first name और last name पूछा जाएगा । उसके बाद lets go पर क्लिक कर दे ।
- अब आपके सामने upi और शॉपिंग का ऑप्शन दिखेंगे ।
टाटा न्यू अप्प यूपीआई स्टेप कैसे करे ( tata neu upi set up kaise kare )
Tata Ney app registration करने के बाद अब आपको tata neu upi use कैसे करना है उसका process नीचे स्टेप वाइज बताया गया है ।
- टाटा न्यू अप्प ओपन कर लेंगे । उसके बाद tata pay पर क्लिक करेंगे ।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएंगे जहाँ Register Now का ऑप्शन मिलेंगा उस पर क्लिक कर दे ।
- अब आपको अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल sim को सेलेक्ट करने का ऑप्शन आ जायेगा ( अगर आपके मोबाइल फ़ोन में दो नंबर चालू है तो । अगर एक नही नंबर चालू है यह ऑप्शन नहीं आएंगे । )
- Mobile sim सेलेक्ट करने के बाद sent SMS पर क्लिक करेंगे । वेरिफिकेशन के बाद आपके नंबर से लिंक बैंक अकाउंट आपको शो हो जाएंगे ।
- आप बैंक सेलेक्ट करेंगे । next पर क्लिक करते ही आपका tata neu upi के सारे ऑप्शन आ जाएंगे । जैसे कि स्कैन बारकोड , request money ।
Tata Neu app Company Name
tata neu app को संभालने वाली company टाटा डिजिटल है । लेकिन इसका लांच करने वाले टाटा सन के चेयरमैन टाटा एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) है ।
Neu Coins क्या है | ( Neu Coins in hindi )
जब आप कुछ भी ख़रीदते हो या पैसे भेजते हो Tata Ney app से तो आपको उसके बदले Coins दिया जाता है जिसे न्यू कोइन्स कहा जाता है ।
1 नयू कोइन्स बराबर 1 रुपये बताया गया है । जो कि एक बहुत ही अच्छा ऑफर है लोगो के लिये ।