Friday, December 27, 2024
Homeबिहार सरकार योजनाBihar labour card online apply 2024 ( download , status , list...

Bihar labour card online apply 2024 ( download , status , list )

bihar labour card online apply 2024 | download | renew , benifit , | बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई 2024 | बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन |बिहार लेबर कार्ड योजना

बिहार सरकार ने बिहार लेबर कार्ड बनाये जा रहा है । सरकारी सुविधाओं का सीधा लाभ पहुचने में मदद मिलेगा ।

इस आर्टिकल में bihar labour card yojana 2024 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे कि आवेदन कैसे करे , बिहार लेबर कार्ड के लिये दस्तावेज क्या चाहिए । , बिहार लेबर कार्ड से लाभ कैसे मिलेंगा ।

योजना का नामबिहार लेबर कार्ड
उद्देश्यसभी श्रमिको तक सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुचना ।
शुरुआत2022
आवेदन करने की प्रक्रिया Online और offline

बिहार लेबर कार्ड योजना क्या है ।

जिस तरह केंद्र सरकार ई श्रम कार्ड के माध्यम से श्रमिकों का एक डेटा बेस बना रही है । उसी प्रकार बिहार सरकार भी बिहार के लेबर का एक डेटा बेस बना रही है ।

बिहार लेबर कार्ड योजना की सहायता से सरकार लेबर के लिये योजना बनाने में मदद मिलेगी । साथ ही कुशल लोगो को उनकी योग्यता के अनुसार काम भी दिया जायेगा ।

बिहार लेबर कार्ड किसका बन सकता है ।

  • जो बिहार का निवासी हो ।
  • जिसका उम्र 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होगा ।
  • परिवार में किसी एक का ही लेबर कार्ड बनेगा ।
  • जो 12 महीना में कम से कम 90 दिन काम करता हो ।

बिहार लेबर कार्ड निम्लिखित कामों के से कोई एक काम आने चाहिए ।

  • पत्थर ढोने का काम करने वाले
  • चट्टान तोड़ने वाले
  • चूना बनाने का काम करने वाले
  • मोची
  • लोहार
  • निर्माण कार्यों से जुड़े लोग
  • बरही
  • छप्पर छने वाले
  • भट्टा पर काम करने वाले लोग

लगभग सभी लोग इसमें शामिल है ।

बिहार लेबर कार्ड किसका नहीं बन सकता है ।

  • सरकार नौकरी से जुड़े लोग
  • जो टैक्स देते है
  • जिनका आये गरीबी रेखा में निर्धारित रकम से अधिक हो ।

बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2024 के लिये जरूरी दस्तावेज

Bihar labour card online apply करबे से पहले निम्लिखित दस्तावेज अपने पास जरूर होने चाहिये ।

  • आधार कार्ड
  • एक बैंक अकाउंट होना चाहिये
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड
  • परिवार के अन्य सदस्यों का आधार कार्ड
  • श्रमिक प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

bihar labour card online apply 2024

  • बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिये सरकार वेबसाइट blrd.skillmissionbihar.org पर जाना होगा ।
  • होम पेज पर श्रमिक पंजीकरण पर क्लिक करे ।
  • अब आपके सामने बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा ।
bihar labour card online registration form 2024
  • रेजिस्ट्रेशन फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी दर्ज करें
    • नाम जो आधार कार्ड में है
    • पिता/पति का नाम
    • आधार नंबर
    • जन्मतिथि
    • लिंग
    • वैवाहिक स्थिति
    • चालू मोबाइल नंबर ताकि ओटीपी रिसीव हो सके ।
  • डिक्लेरेशन पर टिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपको रजिस्टर करे पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन को पूरा करे ।

आगे की प्रक्रिया करने के लिये आपको रेजिस्ट्रेशन पेज के नीचे आपको लॉगिन करे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।

  • अब आपके सामने लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा ।
  • अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉगिन करे पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खोल जाएंगे ।
  • इस पेज पर जन्म थिति , पता ईमेल आईडी आदि जानकारी दर्ज करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करे ।
  • पॉपअप खुल जाएंगे जहाँ आपसे पूछा जाएगा कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करना चाहते है ।
  • ok पर क्लिक कर सबमिट कर देना है ।
  • इसप्रकार बिहार लेबर ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा ।

Bihar labour card status 2024

बिहार लेबर कार्ड के फायदे ( bihar labour card benifit in hindi

  • बिहार के लेबर कार्ड धारकों को सरकारी योजनाओं का लाभ जल्द मिलेंगा ।
  • श्रमिकों को उनके कौशल के आधार पर रोजगार मुहैया कराने में मदद मिलेगी ।
  • बिहार सरकार के पास बिहार लेबर कार्ड से श्रमिकों का पूरा ब्यौरा मिलता है ।
  • बिहार सरकार द्वारा श्रमिक को दिए जाने वाले आर्थिक लाभ सीधा उनके बैंक खाते में भेजा जायेगा ।

बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करे ।

  • आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट bocw.bihar.gov.in पर जाना होगा ।
  • होम पेज पर व्यू रजिस्ट्रेशन स्टेटस के ऑप्शन कर क्लिक करना होगा ।
  • एक नया पेज खुल जाएंगे ।
  • लेबर कार्ड बनाते समय दिये मोबाइल नंबर और आधार कार्ड को दर्ज कर show पर क्लिक करे ।
  • एक नया पगर खुलेंगे जहाँ आपको बिहार लेबर कार्ड से जुड़ी जानकारी दिखेंगे ।

बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन सुधार करने की प्रक्रिया

  • सुधार करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट पर जाये ।
  • होम पेज पर ही श्रमिक लॉगिन का ऑप्शन मिल जाएंगे । उस पर क्लिक करे ।
  • अब आपके सामने लॉगिन पेज खुल जाएंगे ।
  • आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से लॉगिन हो जायें ।
  • आपका द्वारा भरा फॉर्म खुल जाएंगे । अब आप सुधार कर सकते है ।
  • सुधार करने के बाद save पर क्लिक कर पूरा करे ।

Bihar Labour Card Contact Number

हमने लगभग बिहार लेबर कार्ड से जुड़ी पूरी जानकारी इस लेख में दी है फिर भी अगर आपको किसी प्रकार के जानकारी लेनी है तो आप नीचे दिए गए नंबर या ईमेल ईडी से संपर्क करके अपनी ले सकते है ।

  • Contact Number :- 0612-2525558
  • ईमेल ईडी :- biharbhawan111@inbihar

बिहार सरकार की अन्य योजना की जानकारी

👉 बिहार में राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
👉आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधार कैसे करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments