Saturday, May 11, 2024
HomeNewsबिहार पंचायत चुनाव 2021 नियमावली | bihar panchayat chunaw 2021

बिहार पंचायत चुनाव 2021 नियमावली | bihar panchayat chunaw 2021

बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा कर दिया गया है । साथही नियमावली भी जारी किया गया है । bihar panchayat chunaw 2021 11 चारणों में होंगे । 24 अगस्त 2021 को जारी होगी अधिसूचना पहले चरण की वोटिंग 24 सितंबर को होगी ।

बिहार पंचायत चुनाव 2021 नियमावली

  • चुनाव हर जिले में 11 चरण में कराए जाएंगे
  • हर चरण के मतदान के 2 दिन बाद वोटों की गिनती कराई जाएगी ।
  • चुनाव 2021 में मुखिया पंचायत समिति जिला परिषद सदस्य सरपंच के लिए ईवीएम से वोट डाले जाएंगे ।
  • जबकि पांच और वार्ड सदस्य के लिए वैलेट पेपर का उपयोग किया जाएगा ।
  • प्रत्येक चरण में नामांकन के लिए एक सप्ताह का समय होगा ।
  • नामांकन खत्म होने के दो दिन तक नाम वापस लिया जा सकेगा ।
  • उसके बाद 3 दिन के भीतर नामांकन पत्रों की जाँच की जायेगी।

बिहार पंचायत चुनाव 2021 date list

पहला चरण 24 सितंबर 202110 जिला , 12 प्रखंडरिजल्ट
दूसरा चरण 29 सितंबर 202134 जिला , 48 प्रखंडरिजल्ट
तीसरा चरण 8 अक्टूबर 202135 जिला , 50 प्रखंडरिजल्ट देखे
चौथा चरण20 अक्टूबर 202136 जिला , 53 प्रखंड रिजल्ट देखे
पांचवा चरण24 अक्टूबर 202138 जिला , 58 प्रखंड रिजल्ट देखे
छठा चरण 03 नवंबर 202137 जिला , 57 प्रखंडरिजल्ट देखे
सातवां चरण15 नवंबर 202137 जिला , 63 प्रखंडरिजल्ट देखे
आठव24 नवंबर 202136 जिला , 55 प्रखंडरिजल्ट देखे
नोवा चरण 29 नवंबर 202135 जिला , 53 प्रखंड
दशमा चरण08 दिसंबर 202134 जिला , 53 प्रखंड
ग्यारहवें चरण12 दिसंबर 202120 जिला , 38 प्रखंड

बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव कब होंगे ?

बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पंचायत चुनाव ग्यारहवें चरण में कराये जाने का निर्णय लिया गया है ।

बिहार पंचायत चुनाव 2021 वोटर लिस्ट | voter list 2021 bihar

बिहार पंचायत चुनाव 2021 में वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं 2021 में जो 18 वर्ष के हुए हैं वह अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं या जिनका छूटा हुआ है अपना नाम जुड़वा सकते हैं ऑफिशियल वेबसाइट की लिंक दिया गया है । http://www.nvsp.in/

वार्ड का वोटर लिस्ट लिस्ट डाऊनलोड

वार्ड का वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे ।

  • claim-objection.sec2021.in पर क्लिक करे ।
  • जिला का नाम
  • प्रखंड के नाम
  • पंचायत का नाम
  • वार्ड संख्या
  • भरने के बाद download pdf पर लिंकः करे ।

बिहार पंचायत चुवान 2021 की बूथ लिस्ट कैसे देखे ।

  • इसके लिये आपको बिहार इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जाना होगा । जिसके लिंक यहाँ दिया गया है । Click here
  • उसके बाद आपको जिला का नाम , प्रखंड के नाम और पंचायत का नाम चयन कर । बूथ लिस्ट को देख सकते है ।

Bihar Panchayat Election Nomination online 2021

online panchayat election का करने के लिये आपको sec.bihar.gov.in पड़ जाना होगा ।

नॉमिनेशन में दिये गये मोबाइल नंबर को पंचायत चुनाव के रिज़ल्ट तक रखना होगा ।

शपथ पत्र डाउनलोड करे ।

Bihar panchayat election result 2021

प्रत्येक चरण के दो दिन के बाद वोटों की गिनती की जाएगी । इस बार bdo शामिल नहीं होंगे ।

बिहार पंचायत चुनाव रिजल्ट

Panchayat Election voting percentage in bihar

मीडिया रिपोर्ट की माने तो बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान औसत

  • कैमूर में 60% और औरंगाबाद में 62% वोटिंग
  • गया में 60.50 %, नवादा में 57.75% वोटिंग
  • जहानाबाद में 56.69%, अरवल में 58% वोटिंग
  • बांका में 51% और मुंगेर में 57.50% मतदान
  • जमुई में 51.50%, रोहतास में 49.50% वोटिंग
  • हले चरण में करीब 65 % मतदान औसत

पहले चरण में करीब 65 % मतदान औसत रहा है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments