Saturday, September 14, 2024
HomeEducationRRB RPF 2024 भर्ती – online Application Exam Date, Salary

RRB RPF 2024 भर्ती – online Application Exam Date, Salary

RRB RPF 2024 भर्ती के लिए Online Application भरने की Last Date 14 मई 2024 तक कर सकते हैं । Notification Download करने का लिंक नीचे दिया गया हैं ।


RRB RPF Notification 2024

RRB RPF 2024 का विज्ञापन संख्या 01/2024 के Notification जारी कर दिया गया है । जिसमें Sub inspector और RPF Constable के लिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा मे नोटिफिकेशन जारी किया गया है । जिसे डाउनलोड करने का लिंक दिया गया हैं ।


RRB RPF 2024 Total Vacancy

RRB RPF 2024 में Sub Inspector के लिए 452 Post और RPF Constable के लिए 4208 Vacancy के लिए आवेदन मांग किया गया हैं ।


RRB RPF 2024 Online Application Date

RRB RPF 2024 Important Date

Application Begin15/04/2024
Last Date14/05/2024
Payment Last date14/05/2024
Correction Date15-24 May 2024
Exam DateAs per Schedule
Admit CardBefor Exam

RRB RPF 2024 Application fee

ApplicationFee
General/OBC/EWS500/-
SC/ST/PH250/-
Correction Charge250/-
Refund After AppearStage 1


RRB RPF 2024 Eligibility criteria

RRB RPF 2024 में Eligibility criteria की बात करे तो आपको बता दे कि Sub Inspector Post के लिए Bachelor Degree होना चाहिए और RPF Constable Post के लिए लिये कम से कम 10th पास होना चाहिए ।

CategoryHeight (Male)Height (Female)Chest (in CMS)
UR/OBC16515780-85
SC/ST16015276.2-81.2
Garhwalis, Gorkhas, Marathas, Dogras, Kumaonese, Others16315580-85

RPF Constable 2024 : Physical Test

CategoryConstable MaleConstable Female
1600 metres run5min 45 sec
800 metres run3 min 40 sec
Long Jump14 feet9 feet
High Jump4 feet3 feet

RPF Sub-Inspector 2024 Physical Test

CategorySI MaleSi Female
1600 metres run6 min 30 sec
800 metres run4 min
Long Jump12 feet9feet
Hingh Jump3 feet 9 inch3 feet


Document required for RRB RPF 2024 bharti online Application

RRB RPF 2024 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित Document अभियर्थियों के पास होना जरूरी हैं ।

  • आयु प्रमाण पत्र के लिए मैट्रिकुलेशन होना चाहिए ।
  • शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र के लिए स्नातक/ मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र हैं ।
  • आरक्षण के लाभार्थियों के लिए जाति प्रमाण पत्र या NCL सर्टिफिकेट का होना जरूरी है ।


RRB RPF 2024 Online Application [ Step by Step ]

RRB RPF 2024 online Application के लिए Step by Step नीचे दिया गया हैं ।

Step #01 :- RRB RPF 2024 आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े । आवेदन पत्र करने के लिए इस लेख में नीचे Dirct link दिया गया हैं ।

Step #02 :- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऊपर दस्तावेज के बारे में दिया गया हैं । साथ मे active मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत होना चाहिए ।

Step #03 :- पर्सनल और शैक्षणिक योग्यता फॉर्म भरने के बाद एक बार बार जरूर चेक कर लेना चाहिए । उसके बाद आवेदक शुल्क जमा करना होता हैं ।


RRB RPF 2024 Exam Syllabus

RRB RPF 2024 में Constable पोस्ट के लिए 10वीं लेवल का प्रश्न आते हैं । जिसमें एक प्रश्न के लिए 1 अंक दिया जाता हैं । गतल प्रश्न के लिए 1/3 अंक काट लिया जाता हैं ।

विषयप्रश्नों की संख्या
अंकगणित 35
रीजनिंग35
सामान्य जागरूकता50


RRB RPF 2024 Exam date

chsl 2022 tier 1 exam date

Apply OnlineClick Here
Download Notification ( English)Constable | Sub Inspector
Download Notification ( hindi)Constable | Sub Inspector
Download SyllabusClick here
Join ALP WhatSApp GroupClick here
Officail websiteClick here

RRB RPF 2024 भर्ती प्रक्रिया क्या है ।

RRB RPF 2024 भर्ती प्रक्रिया 3 चरणों मे पूरी की जाएगी । जिसके बारे में विस्तार से जान लेते है ,जो इस प्रकार है ।

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट :- ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट देना होता है । जिसमे 120 प्रश्नों को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है । इस परीक्षा में उतीर्ण अभ्यर्थियों को शारिरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाता हैं ।
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा :- रिक्तियों की संख्या से 10 गुना अधिक कंप्यूटर आधारित टेस्ट पास अभ्यर्थियों को शारिरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होते हैं । शारिरिक दक्षता के मापदंड के बारे में इस लेख में ऊपर जानकारी दी है ।
  • दस्तावेज सत्यापन :- CBT और PET उतीर्ण अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है । जिसमे उनके दस्तावेज की जांच की जाती है ।
  • चिकित्सा परीक्षा :- दस्तावेज सत्यापन के बाद उम्मीदवार को रेलवे अस्पताल में भेजा जाता है । जहाँ RRB RPF 2024 के notificiation के अनुसार सफल अभ्यर्थियों को ही चयन किया जाएगा ।

RRB RPF 2024 online Form में सुधार कर सकते हैं ?

हां , E-mail id और Mobile No. को छोड़कर किसी विवरण में सुधार किया जा सकता है ।

RRB RPF 2024 Online form Correction Fee

250/-

कितनी बार RRB RPF फॉर्म में Correction कर सकते है ?

आप जितनी बार चाहे कर सकते है । लेकिन प्रत्येक बार 250/- फी देना होगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments