Saturday, April 20, 2024
HomeNewsRTPS Bihar | डाउनलोड जाति ,आवासीय ,आय (ऑनलाइन आवेदन , स्टेटस )

RTPS Bihar | डाउनलोड जाति ,आवासीय ,आय (ऑनलाइन आवेदन , स्टेटस )

Rtps bihar online apply | important document , download online | rtps online apply form bihar | Cast | income | Domicile |download online |ऑनलाइन आवासीय अप्लाई इन बिहार | rtps.bihar.gov.in एप्लीकेशन फॉर्म | service plus bihar

बिहार सरकार के द्वारा बिहार वासियों को जाति , आय , आवासीय बनाने में होने वाली दिक्कतों को दूर करते हुए । RTPS bihar portal लांच किया है । आइये जानते है कैसे करे आवेदन , और कितने समय बाद आपको मिल जाएंगे । सब कुछ नीचे बताया गया है ।

Rtps bihar क्या है

बिहार में नागरिकों को जाति , आय अवासीय जैसी कागज बनाने के लिये ब्लॉक के चक्कर लगाने पड़ते थे । अब यैसा नही है अब सरकार rtps bihar नाम से एक ऑनलाइन वेबसाइट की शुरुआत की है जहाँ से बिहार निवासी देश के किसी कौन से अपना सर्टिफिकेट बनवा सकता है । rtps bihar से download भी कर सकता है ।

Rtps bihar highlights

योजना का नाम Rtps bihar
योजना के लभ्यार्थीबिहार के निवासी
योजना से लाभ बिना आफिस जाए जाति , अवासीय , आय डाउनलोड की सुविधा ।
साल 2022

RTPS बिहार ऑनलाइन आवेदन

rtps बिहार सरकार की वेबसाइट है जो बिहारवासी को लाभ पहुचने के उद्देश्य के लिये बनाया गया । rtps से जाति , अवासीय और आय ऑनलाइन आवेदन करने के लिये कुछ चरण पूरा करना होगा ।

आरटीपीएस के माध्यम से करीब 6 प्रकार के विभाग के लिये आप ऑनलाइन प्रक्रिया कर सकते है ।

  • समान्य प्रशासनिक विभाग की सेवाएं
  • योजना एवं विकास विभाग
  • श्रम संसाधन विभाग
  • गृह विभाग
  • उद्योग विभाग की सेवाएं
  • राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग

अब बिहार के लोगो को जाति आवासीय या आय बनाने के लिये ब्लॉक का चक्कर नही लगाना पड़ेंगा ।

Rtps bihar online होने से लाभ

अब घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से ही अप्लाई कर सकते है ।

भारत देश के किसी भी कोने में हो आप rtps bihar की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

जाति , आवासीय या आय बनाने में कितना समय लगता है ।

ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार जाति ,आवासीय या आय आदि कागजात बनाने में कम से कम 10 दिन लगेंगे ।

आय अंचलाधिकारी स्‍तर पर या अनुमंडल पदाधिकारी स्‍तर पर निर्गत होंने में 10 कार्यदिवस( वर्किंग डे ) लगेंगे ।

जाती आय और आवासीय बनवाने के लिये महत्वपूर्ण document

जीती के लिए

  • पहचान का प्रमाण – आधार कार्ड , वोटर आईडी ,पैन कार्ड
  • पते का सबूत – आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी

आय के लिए

  • आयु प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का राशन कार्ड

आवासीय के लिए

  • आधार कार्ड
  • रासन कार्ड
  • पैन कार्ड

ऑनलाइन आवासीय अप्लाई इन बिहार

  • बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाना होगा ।
  • होम पेज पर लोक सेवाओं का अधिकार की सेवाएँ के ऑप्शन में सामान्य प्रशासन विभाग पर क्लिक करना होगा ।
  • अंचल स्तर ,जिला स्तर और अनुमंडल स्तर पर आवासीय बनाने का ऑप्शन मिल जाएंगे ।

RTPS Bihar Application Status

Rtps पर online apply करने के बाद आप अपने application का status देख सकते है ।

  • Rtps bihar के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है ।
  • rtहोम पेज में नागरिक अनुभाग ( Citizen Section ) के ऑप्शन मिलेंगा ।
  • नागरिक अनुभाग के आवेदन की स्थिति देखें ( Track Application Status ) ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • आपके आपके सामने एक नया पेज खुल जाएंगे ।
  • जहाँ पर आपको Application Reference Number और Application Submission Date पूछा जाएगा ।
  • sumit पर क्लिक कर अपने एप्लीकेशन स्टेटस देख सकते है ।

Download income certificate online in bihar | rtps से आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया।

  • Income Certificate ( आय प्रमाण पत्र ) डाउनलोड करने के लिये आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाना होगा ।
  • आपको सामने होम पेज ओपन हो जायेगा ।
  • (Citizen Section ) नागरिक अनुभाग के ऑप्शन में डाउनलोड सर्टिफिकेट के ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएंगे
  • एप्पलीकेशन रेफेर्स नंबर , english में नाम और सबमिशन डेट भरे ।
  • अब Download Certificate पर क्लिक करे ।

Residence Certificate download form rtps in bihar | Rtps से आय सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया

Bihar में Residence Certificate को अब online download करने के लिये लिंक दे दिया गया है ।

  • Rtps bihar के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है ।
  • होम पेज पर Citizen Section / नागरिक अनुभाग में डाउनलोड सर्टिफिकेट पर क्लिक करना है ।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएंगे , application reference number , इंगलिश में नाम और submission date इंटर करके Download Certificate पर क्लिक कर दे ।

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे | Download Caste Certificate online form rtps in bihar

Bihar में Caste / जाति प्रमाण पत्र rtps से online download करने की पूरी प्रक्रिया इस प्रकार है ।

  • Rtps bihar के ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/officials पर जाना होगा ।
  • होम पेज पर आपको Official Section / अधिकारी अनुभाग का एक ऑप्शन मिलेंगा ।
  • जहाँ Certificate Download ( सर्टिफिकेट डाउनलोड करें ) के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा ।
  • जहाँ पर आपको
    • Application Ref. Number ( एप्लीकेशन रेफेर्स नम्बर )
    • Applicant Name(In English) ( ऍप्लिकेटन का नाम इंग्लिश में ) और
    • Submission Date ( सबमिशन तारीख )
  • भर कर Download Certificate पर क्लिक कर दे ।

Rtps bihar app download करने की प्रक्रिया

  • आपको मोबाइल के प्लेस्टोर में जाना है ।
  • उसके बाद सर्च बॉक्स में rtps bihar लिख कर सर्च करने है ।
  • आपके सामने एक सूची खुल जाएंगे ।
  • उसमे सबसे ऊपर वाले ऑप्शन जिसमे बिहार सर्विस प्लस का लोगो लगा होगा ।
  • इनस्टॉल पर क्लिक कर ऐप्प डाउनलोड कर ले ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments