Wednesday, November 20, 2024
HomeBihar Newsपोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप फॉर्म 2022-23 भरने का अंतिम तारीख , जरूरी दस्तावेज...

पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप फॉर्म 2022-23 भरने का अंतिम तारीख , जरूरी दस्तावेज | Post Matric Scholarship portal in bihar

post matric scholarship | List of Finalized Student | PMSP bihar | Bihar post matric application status | पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप पेमेंट लिस्ट 2022

प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना पोर्टल (PMSP) : bihar में इस नाम की पोर्टल की शुरुआत की गई । इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को पोस्ट मीट्रिक स्कॉलरशिप मिलने में हो रही असुविधा को दूर करना है ।

PMSP क्या है ?

PMSP का मतलब Post Matric Scholarship Portal है जो बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है ।जिसका शुभारंभ 2021 में पुर्व शिक्षा मंत्री विजय चैधरी तथा पूर्व अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन द्वारा दिया गया है ।

प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना पोर्टल (PMSP) से कैसे होगा विद्यार्थियों को लाभ

अब विद्यार्थी इस पोर्टल के जरिए को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे । वर्ष 2019 -20 , 2020-21, 2021 – 22 , सेक्शन के विद्यार्थियों को एक साथ स्कॉलरशिप मिलेगा ।

  • आवेदन की एक माह के अंदर खाते में जाएंगे राशि ।
  • 3 वर्षों की छात्रवृत्ति मिलेगी एक साथ
  • Sc-st, पिछड़ा , अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं जिनकी परिवार की सालाना आय 3 लाख से कम है ।
शुभारंभ2021
तारीख09 -09 – 2021
पोर्टल संबंधित शिक्षा विभाग
Post Matric Scholarship Portalpmsonline.bih.nic.in
App download linkClick here
List of Finalized StudentClick Here
2021-22 Registration Will Close On 20 -10-2022
CategorySC , ST ,BC , EBC

पोर्टल (PMSP) से आवेदन करने के लिए योग्यता

जिनके माता पिता के वार्षिक आय 3 लाख तक की है । वैसे sc-st पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी ।

नयी प्रक्रिया के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान उनके जाति आवासीय एवं आय प्रमाण पत्रों का सत्यापन ऑनलाइन हो जाएगा ।

मुख्यालय स्तर पर प्राप्त छात्रवृत्ति आवेदनों को 15 दिनों के अंदर आवेदकों के बैंक खाते में राशि चली जाएगी

How to apply post matric scholarship in bihar portal in hindi || पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप कैसे आवेदन करे ।

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का आवेदन करने के लिये आपके पास दो तारिक है ।

पहला आप इसके वेबसाइट pmsonline.bih.nic.in. से कर सकते है ।

दूसरा तरीका इसके ऐप्प Post matric scholarship in bihar का use करके कर सकते है ।

अगर आप fresher है तो आपको कुछ इस तरह फॉर्म भरने में जानकारी देनी होगी ।

  • Academic year , institute Name , course Name , Course Session
  • Institute किस जिला में उस जिले का नाम और राज्य का नाम
  • student admission / registration No.
  • Student Enrollment/ Roll No.
  • Enrollment Year
  • Select mode of study (regular )
Bihar post matric scholarship application form 2021

Bihar Post matric ( portal ) scholarship 203 Documents

Bihar Post matric ( portal ) scholarship 2023 के लिये जरूरी Documents क्या क्या है । इसके बारे में विस्तार से नीचे दिया गया है ।

student के नाम से एक बैंक अकाउंट होना जरूरी है ।

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 का ऑनलाइन आवेदन करने से पहले के लिये स्कैन documents अवश्य करके अपने पास रखे ।

  • Adhaar Card
  • Photo
  • Bonafide Certificate from institution
  • Fee Receipt from institution
  • Income Certificate valid for 2022 -23
  • Residence Certificate
  • Caste Certificate
  • Previous Degree Passing Certificate
  • Previous Year Mark Sheet

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए पैन कार्ड जरूरी है क्या ?

बिहार में पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए पैन कार्ड जरूरी नहीं है बिना पैन कार्ड के भी आप अप्लाई कर सकते हैं ।

आपका पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप रद्द होने का कारण बिहार सरकार के द्वारा दिये गये निम्लिखित कारण बताये गए है ।

  • अगर आप बिहार के रहने वाले नहीं है तो आपके पास आवासीय बिहार का होना जरूरी है ।
  • BC, EBC, SC और ST Category से नहीं है तब
  • If not the bonafide student of the applied institution.
  • Not registered Institution and not studying in Government Competent Body approved institution as per norms of department.
  • Incorrect Caste Certificate , Income Certificate and income not under specified limit of scheme
  • Non Upload of caste, Income certificate
  • Incorrect course and year of study.
  • Photo,BonafideCertificate,
  • CasteCertificate,ResidenceCertificate
  • Income Certificate,
  • Student Previous Degree, Previous Exam Marks Sheet
  • Invalid Bank Account details or not in the name of student.

Bihar post matric scholarship Application Status

  • बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलर्सगिप की स्थिति जानने के लिए एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिये ऑफिसियल वेबसाइट्स पर जाना होगा ।
  • होम पेज पर ही नीचे की ओर जाने पर Verify our Student Application status का ऑप्शन दिखेंगे, उस पर क्लिक कर दे ।
  • अपने सामने एक नया पेज खुल जाएंगे ।
  • Aadhar/Mobile No/User ID: में से किसी एक का उपयोग कर और जन्मतिथि भर कर search पर क्लिक कर दे ।
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन स्टेटस खुल कर आ जायेगा ।

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप पेमेंट लिस्ट चैक कैसे करें ( Post matric scholarship payment list )

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 में पेमेंट लिस्ट जारी किया गया है । अपना नाम चेक करने के लिये कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे ।

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके बाद आपको

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप हेल्पलाइन नंबर | Bihar Post Matric Scholarship helpline Number

अगर आपको किसी प्रकार की समस्या या कोई बात समझ नहीं आ रही है तो आपको नीचे दीये गए help desk नंबर पर फ़ोन कर सकते है । साथ ही आप ईमेल भी कर सकते है ।

Faq

Last Exam Passing Marksheet में कौन सा document देना है ?

अगर आप 11th के लिये स्कॉलरशिप apply कर रहे है तो आपका last exam passing marksheet में 10th का marksheet लगेगा ।

अगर आप ग्रेजुएशन के लिए स्कॉलरशिप अप्लाई कर रहे हैं तो उससे पहले के पास एग्जाम का मार्कशीट आपका लास्ट मार्कशीट है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments