Rajgir glass bridge ticket price 2024 |glass bridge in bihar | Glass bridge Rajgir Ticket Price | Glass bridge in Bihar length | contact number | online ticket booking | glass bridge rajgir entry fee | address | glass bridge rajgir ticket price | zoo safari | glass bridge ticket counter rajgir tickets
बिहार में अगर आप घूमने का मन बना रहे है , तो आपके लिये यह जानना भी जरूरी है ,कि देश का दूसरा और पूर्वोत्तर राज्यों का पहला Glass bridge Rajgir बन कर तैयार हो गया है । आप यह कह सकते है कि राजगीर में शीशा का पुल बन कर तैयार है । इस पोस्ट के माध्यम से ग्लास ब्रिज की एक झलक दिखाने की कोशिश करते है ।
Table of Contents
Glass bridge देखने के लिये कितना पैसा लगेगा | rajgir glass bridge ticket price
Rajgir glass bridge देखने के लिये सबसे पहले entry fee 150 रुपये देने होंगे । उसके बाद glass ब्रिज पर घूमने के लिये ticket price के रूप में ₹150 देंगे होंगे ।
राजगीर ग्लास ब्रिज टिकट प्राइस(rajgir Glass bridge ticket Price) या entry fee के साथ साथ और भी बहुत कुछ देख सकते है । उनके price भी आप जान ले तो अच्छा होगा ।
Rajgir glass bridge ticket Price | ₹125 |
सस्पेंशन ब्रिज | ₹10 |
जिपलाइन फ्लाइंग फॉक्स | 100 |
जीप स्काई बुकिंग | 100 |
राइफल शूटिंग | Rifle Shooting | 50 |
वाल क्लाइमिंग | 20 |
बांस घर, लकड़ी घर व मिट्टी घर | 500 |
साइकिल | 10 |
Bamboo / Wooden / MUD HUT | 500 |
glass bridge rajgir entry fee | 50 |
Rajgir glass bridge ticket booking online website
- Glass bridge Rajgir ticket को Online Booking करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में https://naturesafarirajgir.in/tickets पर जाना है ।
- यह पर आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है । Send OTP पर क्लिक करना है ।
- उसके बाद आपके फ़ोन ओटीपी भेजा जायेगा जिसको वेरिफिय कर देना है ।
- उसके बाद आपको अपना नाम और पता भरना है । एक ईडी प्रूफ देना है जैसे आधार कार्ड , वोटर आई कार्ड , आदि ।
- कितने लोग जाएंगे उसके बारे में भी आपको लिखना है ।
- अब आपको next पर क्लिक कर देना है ।
- आपको अब दूसरे जगहों को घुमाने की भी प्राइस सामने आएगा । उससे आप select करते है तो आपको उसका भी पैसा जुड़ जाएंगे । कुल पैसा आपको दिखाई देगा ।
- अब आपको तारीख और समय का चुनना है । और next पर क्लिक कर देना है ।
- अब आपको पेमेंट करने का ऑप्शन आपके सामने आ जायेगा । जहाँ upi , कार्ड या नेट बैंकिंग आदि में से किसी एक माध्यम से पेमेंट करने के बाद आपका टिकट बुक हो जायेगा ।
glass bridge ticket counter rajgir tickets
glass bridge rajgir ticket price
Rajgir Glass Bridge Timing
अगर आप Rajgir glass biridge घूमने का प्लान बना रहे तो इसकी timing के बारे में जा लेना जरूरी है । किस दिन और कितने समय के लिए open रहता है और किस दिन कितने time के लिये closed । यह जान लेना जरूरी है ।
Rajgir glass bridge opening time 9 बजे सुबह है । बंद होने का समय 5 बजे है । लेकिन करीब 2 घंटे पहले इसकी बुकिंग बंद कर दी जाती है । यह लोगों के उपस्थिति पर निर्भर करता है। यह सिर्फ सोमवार को बंद करता है ।
Day | Timing |
Sunday | 9 AM – 5PM |
Monday | Closed |
Tuesday | 9 AM – 5PM |
Wednesday | 9 AM – 5PM |
Thursday | 9 AM – 5PM |
Friday | 9 AM – 5PM |
Saturaday | 9 AM – 5PM |
rajgir glass bridge contact number
Rajgir glass bridge contact number :आपको किसी प्रकार का राजगीर ग्लास ब्रिज देखने या गुमने में दिक्कत हो रही है तो आपको मदद करने के लिये । राजगीर गिलास ब्रिज द्वारा कांटेक्ट नंबर ( Phone): 06112-255250 दिया गया है ।
Glass bridge in Bihar location
बिहार के नालंदा जिला और गया जिला के बीच जाने वाले जेठिया मार्ग पर स्थिति वैभार गिरी पर्वत पर जरासंध अखाड़ा से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।
अगर आप बिहार की राजधानी पटना से जाना चाहते है तो आप सड़क या ट्रैन किसी भी मार्ग से जा सकते है । पटना से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर है ।
glass bridge Bihar के राजगीर कई मामले में अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल पहले से ही है नेजर सफरी में बने गिलास ब्रिज लोगो को और आकर्षण का केंद्र बना दिया है । ग्लास ब्रिज के साथ साथ कई स्पॉट फिक्सिंग के लिए भी तैयार किया गया है ।
ग्लास की मोटाई | 45 mm |
उदघाटन समारोह तिथि | 19 दिसंबर 2020 |
Rajgir glass bridge height | 200 फ़ीट |
Glass Bridge in bihar length | 85 feet |
Rajgir glass bridge width | 6 feet |
ग्लास ब्रिज की खासियत
- चीन की हांगझोऊ प्रोविंस में बने ग्लास ब्रिज के समान है ।
- एक बार मे लगभग 40 लोगो इसपर जा सकते है । लेकिन सुरक्षा कारणों से इसके अंतिम छोर पर सिर्फ 15 से 20 लोग ही जा सकते है ।
- Glass bridge के साथ ही आप रोप वे साइकिलिंग भी कर सकते है
- इसे 15 mm के 3 Glass का उपयोग करके बनाया गया है ।
rajgir zoo safari
अगर आप राजगीर ज़ू सफारी में घूमने जा रहे है तो आपको बता दु की 191.12 हेक्टेयर में फैला । यहा पाँच जानवरों को खुले में घूमते देखा जा सकता है ।
Rajgir zoo safari area | 191.12 हेक्टेयर |
जानवर ( animal ) | 5 प्रकार के |
कौन कौन से जानवर है | भालू ,शेर , बाघ , तेंदुआ और हिरण |
rajgir nature safari online ticket booking
राजगीर क्लास ब्रिज जाने का रास्ता Rajgir nature safari से है । यू कह लीजिए कि राजगीर नेचर सफारी में ही क्लास ब्रिज स्थिति है ।
जहाँ आप क्लास ब्रिज जाने का टिकट लेते है वही पर आपको राजगीर नेचर सफारी ऑनलाइन बुकिंग का ऑप्शन भी मिलेंगा ।
राजगीर गिलास ब्रिज के लिए टिकट बुकिंग online प्रक्रिया वेबसाइट ( rajgirzoosafari.in ) से शुरू हो गई है । जो टिकट की न मिलने के कारण नहीं घूम पा रहे थे उनके लिये राहत की ख़बर है । करीब 25 प्रतिशत ही ticket online website से बुक किये जायेंगे । आइये जानते है कैसे बुक करें ऑनलाइन ।
rajgir glass bridge address
Railway Over Bridge, Rajgir Station FOB, Rajgir, Bihar 803116
Rajgir station to Glass bridge distance
अगर आप रेलवे से आ रहे है तो आपको rajgir station से glass bridge के बीच का distane लगभग 9 किलोमीटर है ।
अगर आप पटना से सड़क मार्ग से आना चाहते है तो आपको 95 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी ।
Nature Safari rajgir ticket booking price
अगर आप राजगीर आ रहे है घूमने तो आपको Nature Safari घूमना चाहिए । Nature safari का Ticket booking price मात्र ₹50 रखा गया है । यहाँ आपको प्रकृति की सौंदर्य का दर्शन होंगे जिसे सायद ही आप पहले कभी देखे होंगे ।
Rajgir Glass Bridge ticket online booking वेबसाइट क्या है ?
https://naturesafarirajgir.in/tickets
राजगीर ग्लास ब्रिज कब से कब तक खुला रहता है ।
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मंगलवार से रविवार तक ।
5 साल से कम उम्र वाले बच्चों को फी लगता है कि नहीं ?
5 साल से कम बच्चों का एंटर फी नही लगता है ।
क्या राजगीर ग्लास ब्रिज ऑनलाइन बुक टिकट कैंसिल करने पर रिफण्ड होता है ?
नहीं , रिफण्ड पालिसी के अनुसार रिफण्ड करने का प्रावधान नहीं है । इसलिए बुकिंग करने का समय ध्यान रखने की बात होती है ।