Tuesday, April 1, 2025

Breaking News
Bihar board 10th result 2025 link : BSEB मैट्रिक रिजल्ट 2025 ऑनलाइन चेक क% *%Bihar Board 12th result 2025 topper list : स्ट्रीम-वाइज टॉपर्स और विवरण % *%Bihar board 12th result 2025 link – BSEB इंटर रिजल्ट 2025 साइंस आर्ट्स % *%Ishan Kishan Biography in Hindi पटना से आईपीएल 2025 तक का सफर% *%RRB Technician Result 2025 ( Grade 3 , 1 )% *%

HomeNewsRajgir glass bridge ticket price and booking online website | राजगीर ग्लास...

Rajgir glass bridge ticket price and booking online website | राजगीर ग्लास ब्रिज टिकट प्राइस

Rajgir glass bridge ticket price 2025 |glass bridge in bihar | Glass bridge Rajgir Ticket Price | Glass bridge in Bihar length | contact number | online ticket booking | glass bridge rajgir entry fee | address | glass bridge rajgir ticket price | zoo safari | glass bridge ticket counter rajgir tickets

बिहार में अगर आप घूमने का मन बना रहे है , तो आपके लिये यह जानना भी जरूरी है ,कि देश का दूसरा और पूर्वोत्तर राज्यों का पहला Glass bridge Rajgir बन कर तैयार हो गया है । आप यह कह सकते है कि राजगीर में शीशा का पुल बन कर तैयार है । इस पोस्ट के माध्यम से ग्लास ब्रिज की एक झलक दिखाने की कोशिश करते है ।

Glass bridge देखने के लिये कितना पैसा लगेगा | rajgir glass bridge ticket price

Rajgir glass bridge देखने के लिये सबसे पहले entry fee 150 रुपये देने होंगे । उसके बाद glass ब्रिज पर घूमने के लिये ticket price के रूप में ₹150 देंगे होंगे ।

राजगीर ग्लास ब्रिज टिकट प्राइस(rajgir Glass bridge ticket Price) या entry fee के साथ साथ और भी बहुत कुछ देख सकते है । उनके price भी आप जान ले तो अच्छा होगा ।

Rajgir glass bridge ticket Price ₹125
सस्पेंशन ब्रिज ₹10
जिपलाइन फ्लाइंग फॉक्स100
जीप स्काई बुकिंग100
राइफल शूटिंग |
Rifle Shooting
50
वाल क्लाइमिंग20
बांस घर, लकड़ी घर व मिट्टी घर500
साइकिल10
Bamboo / Wooden / MUD HUT500
glass bridge rajgir entry fee50
Rajgir ticket price 2025
rajgir glass bridge TICKET price 2024

Rajgir glass bridge ticket booking online website

  • Glass bridge Rajgir ticket को Online Booking करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में https://naturesafarirajgir.in/tickets पर जाना है ।
  • यह पर आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है । Send OTP पर क्लिक करना है ।
  • उसके बाद आपके फ़ोन ओटीपी भेजा जायेगा जिसको वेरिफिय कर देना है ।
  • उसके बाद आपको अपना नाम और पता भरना है । एक ईडी प्रूफ देना है जैसे आधार कार्ड , वोटर आई कार्ड , आदि ।
  • कितने लोग जाएंगे उसके बारे में भी आपको लिखना है ।
  • अब आपको next पर क्लिक कर देना है ।
  • आपको अब दूसरे जगहों को घुमाने की भी प्राइस सामने आएगा । उससे आप select करते है तो आपको उसका भी पैसा जुड़ जाएंगे । कुल पैसा आपको दिखाई देगा ।
  • अब आपको तारीख और समय का चुनना है । और next पर क्लिक कर देना है ।
  • अब आपको पेमेंट करने का ऑप्शन आपके सामने आ जायेगा । जहाँ upi , कार्ड या नेट बैंकिंग आदि में से किसी एक माध्यम से पेमेंट करने के बाद आपका टिकट बुक हो जायेगा ।

नोट :- ऑनलाइन टिकट सिर्फ 3 दिन पहले बुक कर सकते हैं |

glass bridge ticket counter rajgir tickets

राजगीर के गिलास ब्रिज टिकेट काउंटर से टिकट लेने के लिए बहुत ही सरल प्रक्रिया है निचे दिये कुछ बातो का जरुर ध्यान रखे |

  • राजगीर ग्लास ब्रिज का टिकटलेने के लिए आपको नेचर सफारी के प्रवेश द्वारा के पास ही में है काउंटरतक जाने के लिए गीधा रोड का उपयोग करें |
  • काउंटर पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक ही दिया जाता है | भीड़ से बचने के लिए आप सुबह जल्दी जा सकते है |
  • काउंटर टिकट सिर्फ उसी दिन के लिए मान होगा जिस दिन आप खरीदते हैं |
  • एक बार आप पटिकेट ले लेते है और प्रवेश कर जाते है उसके बाद टिकेट वापस नही होता है |

Rajgir Glass Bridge Timing

अगर आप Rajgir glass biridge घूमने का प्लान बना रहे तो इसकी timing के बारे में जा लेना जरूरी है । किस दिन और कितने समय के लिए open रहता है और किस दिन कितने time के लिये closed । यह जान लेना जरूरी है ।

Rajgir glass bridge opening time 9 बजे सुबह है । बंद होने का समय 5 बजे है । लेकिन करीब 2 घंटे पहले इसकी बुकिंग बंद कर दी जाती है । यह लोगों के उपस्थिति पर निर्भर करता है। यह सिर्फ सोमवार को बंद करता है ।

DayTiming
Sunday9 AM – 5PM
MondayClosed
Tuesday9 AM – 5PM
Wednesday9 AM – 5PM
Thursday9 AM – 5PM
Friday9 AM – 5PM
Saturaday9 AM – 5PM
Rajgir glass bridge opening time

rajgir glass bridge contact number

Rajgir glass bridge contact number :आपको किसी प्रकार का राजगीर ग्लास ब्रिज देखने या गुमने में दिक्कत हो रही है तो आपको मदद करने के लिये । राजगीर गिलास ब्रिज द्वारा कांटेक्ट नंबर ( Phone): 06112-255250 दिया गया है ।

Glass bridge in Bihar location

बिहार के नालंदा जिला और गया जिला के बीच जाने वाले जेठिया मार्ग पर स्थिति वैभार गिरी पर्वत पर जरासंध अखाड़ा से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।

अगर आप बिहार की राजधानी पटना से जाना चाहते है तो आप सड़क या ट्रैन किसी भी मार्ग से जा सकते है । पटना से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर है ।

glass bridge Bihar के राजगीर कई मामले में अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल पहले से ही है नेजर सफरी में बने गिलास ब्रिज लोगो को और आकर्षण का केंद्र बना दिया है । ग्लास ब्रिज के साथ साथ कई स्पॉट फिक्सिंग के लिए भी तैयार किया गया है ।

ग्लास की मोटाई45 mm
उदघाटन समारोह तिथि19 दिसंबर 2020
Rajgir glass bridge height 200 फ़ीट
Glass Bridge in bihar length 85 feet
Rajgir glass bridge width 6 feet

ग्लास ब्रिज की खासियत

  • चीन की हांगझोऊ प्रोविंस में बने ग्लास ब्रिज के समान है ।
  • एक बार मे लगभग 40 लोगो इसपर जा सकते है । लेकिन सुरक्षा कारणों से इसके अंतिम छोर पर सिर्फ 15 से 20 लोग ही जा सकते है ।
  • Glass bridge के साथ ही आप रोप वे साइकिलिंग भी कर सकते है
  • इसे 15 mm के 3 Glass का उपयोग करके बनाया गया है ।

rajgir zoo safari

अगर आप राजगीर ज़ू सफारी में घूमने जा रहे है तो आपको बता दु की 191.12 हेक्टेयर में फैला । यहा पाँच जानवरों को खुले में घूमते देखा जा सकता है ।

Rajgir zoo safari area191.12 हेक्टेयर
जानवर ( animal )5 प्रकार के
कौन कौन से जानवर हैभालू ,शेर , बाघ , तेंदुआ और हिरण
rajgir glass bridge

rajgir nature safari online ticket booking

राजगीर क्लास ब्रिज जाने का रास्ता Rajgir nature safari से है । यू कह लीजिए कि राजगीर नेचर सफारी में ही क्लास ब्रिज स्थिति है । जहाँ आप क्लास ब्रिज जाने का टिकट लेते है वही पर आपको राजगीर नेचर सफारी ऑनलाइन बुकिंग का ऑप्शन भी मिलेंगा ।

Nature Safari online ticket 2025Click Here

राजगीर गिलास ब्रिज के लिए टिकट बुकिंग online प्रक्रिया वेबसाइट ( rajgirzoosafari.in ) से शुरू हो गई है । जो टिकट की न मिलने के कारण नहीं घूम पा रहे थे उनके लिये राहत की ख़बर है । करीब 25 प्रतिशत ही ticket online website से बुक किये जायेंगे । आइये जानते है कैसे बुक करें ऑनलाइन ।

rajgir glass bridge address

राजगीर गिलास ब्रिज बिहार के नालंदा जिले में स्थित है| यह ब्रिज नेचर सफारी के अन्दर स्थित है इसका सटीक स्थान राजगीर गीधा मार्ग पर नेचर सगारी के मुख्य प्रवेश से अन्दर की और है |

Railway Over Bridge, Rajgir Station FOB, Rajgir, Bihar 803116

Rajgir station to Glass bridge distance

अगर आप रेलवे से आ रहे है तो आपको rajgir station से glass bridge के बीच का distane लगभग 9 किलोमीटर है । 9 किलोमीटरकी दुरी बेहद ही आसान और सुखद होगी | चारो ओरहरियाली और पहाड़ो का अद्भुत नजारा आपकी यात्रा को प्रकृति की अनमोल छटा और शांत वातावरण बना देता हैं |

अगर आप पटना से सड़क मार्ग से आना चाहते है तो आपको 95 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी ।

Nature Safari rajgir ticket booking price

अगर आप राजगीर आ रहे है घूमने तो आपको Nature Safari घूमना चाहिए । Nature safari का Ticket booking price मात्र ₹50 रखा गया है । यहाँ आपको प्रकृति की सौंदर्य का दर्शन होंगे जिसे सायद ही आप पहले कभी देखे होंगे ।

Rajgir Glass Bridge ticket online booking वेबसाइट क्या है ?

https://naturesafarirajgir.in/tickets

राजगीर ग्लास ब्रिज कब से कब तक खुला रहता है ।

सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मंगलवार से रविवार तक ।

5 साल से कम उम्र वाले बच्चों को फी लगता है कि नहीं ?

5 साल से कम बच्चों का एंटर फी नही लगता है ।

क्या राजगीर ग्लास ब्रिज ऑनलाइन बुक टिकट कैंसिल करने पर रिफण्ड होता है ?

नहीं , रिफण्ड पालिसी के अनुसार रिफण्ड करने का प्रावधान नहीं है । इसलिए बुकिंग करने का समय ध्यान रखने की बात होती है ।

जाति , आवासीय , आय ऑनलाइन आवेदन करना सीखें
बिहार ट्रैफिक पुलिस चलान ऑनलाइन कैसे करें
बिहार पंचायत चुनाव रिजल्ट
आर्यन खान को बेल किसने दिलवाया

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments