Ganesh chaturthi पर भगवान गणेश की पूजा की जाती है जो भगवान शंकर और पार्वती के छोटे पुत्र हैं । सनातन धर्म मे यैसा माना जाता है कि किसी भी पूजा के प्रारंभ में भगवान गणेश की पूजा करना शुभ माना गया है ।
कैसा भी हो शुभ अवसर,
करते है हम गणपति को नमन ।
बप्पा की अस्तित्व हैं सबसे न्यारी,
सबसे प्यारी।
कहते हैं इन्हें सुखकर्ता दुखहर्ता,
जो करते हैं पावन हर अवसर।
सदैव कृपा दृष्टि बनाए है रखते,
अशुभ को शुभ करने वाले
भगवान श्री गणेश को करो
सब नमन क्योंकि फिर
आएं हैं वो हमारे नगर।।
आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं।।