Monday, October 7, 2024
HomeNewsBPSC School Teacher tre 2 Exam Pattern

BPSC School Teacher tre 2 Exam Pattern

BPSC School Teacher Exam Pattern Phase 2 में Class 6 से 8 , Class 9 से 10 और Class 11 से 12 में बदलाओ किया गया हैं ।

बिहार BPSC शक्षक बहाली परीक्षा 2023 फेज 2 के एग्जाम में बदलाव किया है । अब भाषा और मैन को एक साथ मिला दिया गया है । अब एक ही परीक्षा में दोनो पर होंगे । आइये जाने है । किस क्लास के लिए परीक्षा होंगे ।

BPSC Teacher Exam Pattern Class 6 to 8

BPSC शक्षक बहाली 2.0 में Class 6 से 8 तक के परीक्षा के पैटर्न में बदलाओ किया गया है । 30 प्रश्न भाषा की होगी जो पहले 100 प्रश्न के होते थे । मुख्य प्रश्न पत्र पहले के जैसा ही होंगे । लेकिन अब एक ही पेपर में दोनो का एग्जाम होगा।

BPSC Teacher Exam Pattern Class 9 to 10

बीपीएससी शिक्षक पहली 2.0 में 9 से 10 क्लास के लिए एग्जाम में बदलाव किए गए है । पहले दो पेपर होते है । एक भाषा के तो दूसरा विषय से जुड़े । लेकिन अब एक ही पेपर होंगे । जिसमे 30 प्रश्न भाषा के और 80 प्रश्न विषय और 40 प्रश्न सामान्य अध्ययन के होंगे ।

BPSC Teacher Exam Pattern Class 11 to 12 Phase 2 2023

क्लास 11 और 12 के शिक्षकों की भर्ती परीक्षा के एग्जाम पैटर्न को भी बदला गया है । अब दो पेपर की जगह एक पेपर ही लिए जाएंगे । जिसमे भाषा के 30 प्रश्न , 80 प्रश्न विषय से होंगे और 40 प्रश्न सामान्य अध्ययन ( जनरल साइंस ) से होंगे । परीक्षा की समय सीमा 2 घंटे 30 मिनट कर दी गई हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments