bihar bed entrance exam date 2024 for online form , Download Notification last date , eligibility criteria| Sylabus bed admission 2024 bihar | bihar bed cet 2024| bihar cet bed lnmu in login | book pdf
अगर आप बिहार में बीएड में एडमिशन लेने चाहते है तो आपको bihar bed entrance exam 2024पास करना होगा । जिसके लिये bihar bed online application form 2024 को अच्छे से भरे ।
Bihar. Bed online application form 2024 को भरने के लिये कौन कौन से अभियार्थी eligible है ,किन doument की आवश्यकता पड़ेंगी, exam fee आदि की जानकारी नीचे मिल जाएंगे ।
Table of Contents
bihar bed entrance exam date 2024
bihar bed online form | 25 – 04 – 2024 |
Bihar bed application form 2024 last date | 17 – 05 -2024 |
Bihar bed Application form 2024 With Late fee last date | 21 – 05 – 2024 |
bihar bed entrance exam date 2024 | 23 – 06 – 2024 |
Bihar bed Admit Card 2024 | Click here |
Result | NA |
Bihar bed entrance exam syllabus 2024
- English
- सामान्य हिंदी
- रीजनिंग
- गणित
- शिक्षण और ज्ञान का परिवेश
bihar bed online application form process 2024
firts step | online registration |
Second step | completing up the application form |
third step | online payment and print out application form |
First Step :- Online Registration
- Bihar Cet bed 2024 के लिये ऑफिसियल वेबसाइट पर Registration for new user account पर क्लिक करना होगा जिससे एक नया पेज खुल जायेगा ।
- अवियर्थी अपना नाम 10th सर्टिफिकेट में लिखा है ।
- नए user के लिये मोबाइल नंबर और gmail पर अलग अलग OTP जायेगा ।
- फॉर्म भरते समय जेंडर डोमिसाइल और केटेगरी सही सही भरे ।
- पेमेंट करने के वाद ऊपर दी गई जानकारी में कोई बदलाव नहीं होंगे ।
Second step : To complete the application form 2024
- Registration करने के बाद online application forn भरना होगा ।
- अभियार्थी का Personal details ( हिंदी और अंग्रेजी में )
- पिता का नाम
- माता का नाम
- जन्मतिथि
- श्रेणी
- पता
- अभियार्थी का पहचान पत्र डिटेल्स
- Education qualification details – मैट्रिक से लेकर स्नातक/स्नातकोत्तर तक के प्राप्तांक एवं पूर्णक भरे जाएंगे ।
- उसके बाद अभियार्थी बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए अपने सेंटर का चुनाव करेंगे ।
- अंत मे declaration box ko check करे , submit पर क्लिक करना होगा ।
Third Step : – Payments bed entrance application fee and download application fee
- ऑनलाइन शुल्क जमा करने से पहले यदि आप अपने द्वारा दी गई जानकारी में बदलाव करना चाहते हैं तो प्रीव्यू बटन को क्लिक का एडिट कर सकते हैं ।
- पेमेंट करने के बाद किसी भी प्रकार से किसी भी दीये जानकारी को बदल नहीं सकते ।
- Pay पर क्लिक करें एवं निर्धारित शुल्क पेमेंट वायलेट / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग से जमा करें
bed entrance exam age limit 2024
bihar bed entrance 2024 exam fee
- सामान्य / अनारक्षित श्रेणी के लिए 1000 ।
- दिव्यांग या अति पिछड़ा वर्ग या पिछड़ा वर्ग किया महिला एवं ईडब्ल्यूएस के लिए ₹750 ।
- अनुसूचित जाति या जनजाति के लिए ₹500 ।
- सभी शुल्क पेमेंट ऑनलाइन सिर्फ होंगे ।
- जमा किए गए सुन किसी भी स्थिति में वापस नहीं किए जाएंगे ।
B.Ed entrance exam 2024 education qualification
- बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम देने के लिये कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक ( 10+2+3 )
- BE / b.tech में गणित एवं विज्ञान में विशेषज्ञान वाले छात्रों के लिए न्यूनतम 55% अंकों के साथ अथवा उपर्युक्त के समतुल्य कोई अर्हता वाले अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने योग्य हैं ।
- Shastri bed entrance exam के लिये संस्कृत के साथ 50 % अंक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शास्त्रीय बीए या समतोल परंपरागत परीक्षा में होना चाहिए ।
Bihar bed entrance exam 2024 minimum qualifying marks
bihar Cet bed 2024 में उतीर्ण होने के लिए न्यूनतम प्राप्तांक
- अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 35%
- अनुसूचित जाति (SC ) अनुसूचित जनजाति ( ST ) पिछड़ा वर्ग ( BC ) , अत्यंत पिछड़ा वर्ग ( EBC ), पिछड़े वर्गों की महिलाओं ( WBC ) , दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 30%
bihar b.ed entrance exam 2024 best book pdf
बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम की तैयरी के लिये बाजार में कई बुक उपलब्ध है । अभियार्थी उस बुक का सहारा ले सकते है । साथ ही आप बीएड एंट्रेंस एग्जाम के पिछले साल के प्रश्नों को जरूर हल करें ।
👉Join Whatsapp Group |
👉Join Telegram Group |
[ Download Pdf ] Bihar bed entrance exam question paper 2021 |
FAQ bihar bed entrance exam date 2024
Qs:- बिहार में बीएड करने में कितना खर्च होगा 2024 ?
Ans:- बिहार सरकार प्राइवेट और सरकार कॉलेज का फी एक समान रखा है । दोनों साल का फी 150 लाख है ।
Qs:- ग्रेजुएशन में 50% अंक रहने पर बीएड कर सकते है कि नहीं ?
Ans :- नहीं , बिहार में बीएड करने के लिये ग्रेजुएशन में 50% अंक से अधिक होना चाहिए ।
Qs:- बीएड करने के लिये अधिकतम उम्र ( Age ) कितनी होनी चाहिए ?
Ans:- 35 वर्ष ur के लिये ,ओबीसी के लिये 40 वर्ष और अन्य के लिये भी 40 वर्ष अधिकतम उम्र सीमा रेखा गया है ।
Qs:- बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम में कम से कम कितना मार्क्स लाना होगा ?
UR के लिये 35 और अन्य के जाती के अभ्यर्थियों काAAG लिये 30 नंबर लाना होगा।