Aadhar Card में Mobile number नहीं जुड़ा है या उसे Update करना चाहते है तो अब ये काम घर बैठे कर सकते है । इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ने यह सेवा शुरू कर दी है । साथ ही 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड भी घर से बना सकते है ।
इस लेख में कम्पलीट प्रोसेस बताया जाएगा कि कैसे आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से जुड़े । उसके लिये आपको लेख को पूरा पढ़ाना होगा ।
Table of Contents
highlights Aadhar Card me mobile number jode 2024
आर्टिकल का नाम | आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे जोड़े । |
फी ( fee ) | 50₹ |
समय अवधी | 10 – 12 दिन कार्यावधि ( working Days ) |
टोलफ्री नंबर | 1947 |
घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के तरीके
अगर आपके Aadhar Card में Mobile number नहीं जुड़ा है या मोबाइल नंबर बदलना है तो कई तरीके है जिसकी सहायता से आप घर बैठे कर सकते है ।
- इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा शुरू की सुविधा की सहायता से ।
- https://myaadhaar.uidai.gov.in/ portal से ।
[IPPB ] इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने का तरीका
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक जो कि पोस्ट ऑफिस से जुड़ा है हाल ही में आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जोड़ने के लिये सेवा शुरू की है । उसके लिये आपको सिर्फ एक request form भरना है । Request फॉर्म में क्या कुछ भरना है उसकी जानकारी नीचे दी जा रही है ।
- सबसे पहले इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के Request form https://ccc.cept.gov.in/ पर जाए ।
- आपके फॉर्म में अपना डिटेल भरना है
- नाम
- पता
- पिन कोड
- फ़ोन नंबर
- ईमेल आईडी
- आपको ऑप्शन सेलेक्ट करना है आधार सर्विस ।
- दूसरे ऑप्शन में आपको सेलेक्ट करना है आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट ।
- उसके बाद Request Otp पर क्लिक कर देना है ।
- एक नया पेज खुल जाएंगे जहाँ आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी को भरने का ऑप्शन होगा । ओटीपी एंटर कर Confirm service Request पर क्लिक कर दे ।
- आपको एक Request number मिल जाएंगे ।
- इसके बाद आपके घर पर इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की और से एक आदमी आएंगे जो अपडेट कर देंगे ।
Aadhar Card Me Mobile number kaise jode ।
घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने का दूसरा तरीका है MyAadhar वेबसाइट से कर सकते है । उसके लिये आपको 50 ₹ देने होंगे ।
- इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- अपने आधार नंबर से लॉगिन करना है ।
- उसके बाद आपको मोबाइल नंबर अपडेट करने का ऑप्शन मिलेंगा