Bihar iti admission 2025 के लिए Online form भरें । जाने Application process , Pattern , important document और महत्वपूर्ण Date.
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद द्वारा आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन किया जा रहा है । जिसके लिए ऑनलाइन फॉर्म 6 मार्च से शुरू किया गया है एग्जाम 21 में को लिया जाएगा । सत्र 2025-26 के लिए 151 सरकारी संस्थानों मे कल 32828 सीट उपलब्ध है ।
Bihar iti admission Notification 2025 Details
Registration begin | 06/03/2025 |
Registration Last date | 07/04/2025 |
Last date of payment | 08/04/2025 |
Correction date | 10-13 March 2025 |
Exam date | 11/05/2025 |
admit card available | 28/04/2015 |
Bihar iti Admission 2025 : Total Seat
अगर आप बिहार से आई टी आई करना चाहते है तो आपके लिये 151 सरकारी संस्थाओं में कुल 32,828 सीटे 2025-26 स्तर के लिए उपलब्ध है । जिसके लिए एंट्रेंस एग्जाम 11 मई 2025 को कराई जानी है । Bihar iti entrance exam 2025 के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2025 है ।
Iti Admission form 2025 Eligibility criteria
बिहार आई टी आई एंट्रेंस एग्जाम 2025 फॉर्म भरने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति या सीबीएसई द्वारा संचालित माध्यमिक परीक्षा में गणित एवं विज्ञान के साथ और तीन अथवा संकट परीक्षा में गणित बहुत की एवं रसायन विज्ञान में अलग-अलग होती ना होने के साथ इस परीक्षा में उत्तर होना चाहिए ।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज ( Required Document for bihar iti admission form 2025 )
आई टी आई 2025 एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी के पास आवासीय प्रमाण पत्र और शैक्षणिक प्रमाण पत्र होना जरूरी है । अगर आप आरक्षण का लाभ लेना चाहते है तो जाती प्रमाण पत्र चाहिए ।
बिहार आईटीआई 2025 आवेदन प्रक्रिया ( How to fill bihar iti admission 2025 online form)
बिहार आईटीआई ऐडमिशन फॉर्म भरने के लिए एचडी बाय स्टेप प्रक्रिया नीचे दिया गया है ।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का प्रयोग करें
- Step 2 रजिस्ट्रेशन करने के बाद फिर से लोगों करेगा और अपना कांटेक्ट डिटेल एजुकेशन इनफॉरमेशन एंड फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें
- Step 3 फाइनेंस कमीशन करने से पहले स्टेप वन और स्टेप टू के अंतर्गत दी गई जानकारी को अभ्यर्थी अच्छी तरह जांच लें । final submit and proceed to payment पर क्लिक करें ।
- Step 4 आब आपको iti admission form fee जमा करने का ऑप्शन आ जायेगा।
- Step 5 : फॉर्म फीस जमा करने के बाद कॉन्फ़िगरेशन पेज डाउनलोड करें ।
Bihar iti Admission 2025 form link
Apply online | Click Here |
Download Prospectus | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Join Whats App | Click Here |
offical website | Click Here |
बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा का पैटर्न (Bihar iti 2025 entrance exam Pattern)
2025 में होने वाले आईटीआई प्रवेश परीक्षा का पैटर्न पिछले वर्ष के अनुसार रहने वाला है कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी प्रत्येक एक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित किए गए हैं इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं रखा गया है , परीक्षा ऑफलाइन कराई जाएगी ।
परीक्षा का प्रकार | ऑफलाइन (OMR आधारित) |
प्रश्नों का प्रकार | बहुविकल्पीय |
प्रश्नों की संख्या | कुल 150 प्रश्न |
अंक विभाजन | प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का होगा |
कुल अंक | 300 |
परीक्षा अवधि | 2 घंटे 15 मिनट |
आईटीआई प्रवेश परीक्षा का सिलेबस (ITI entrance exam 2025 Syllabus )
बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद द्वारा किया जा रहा है इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों को बिहार के गैर सरकारी और सरकारी आईटीआई संस्थानों में प्रवेश में मिलेगा । क्योंकि इस फॉर्म को भरने के लिए न्यूनतम योग्यता 10th पास रखी गई है इसलिए सिलेबस भी इसका 10th तक का रहने वाला है ।
विषय | प्रश्नों की संख्या |
गणित | 50 |
विज्ञान | 50 |
सामान्य | 50 |
कुल | 150 |
बिहार आईटीआई एडमिशन 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं?
दसवीं कक्षा की मार्कशीट और प्रमाण पत्र , यदि आप आरक्षण का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके लिए बिहार राज्य का निवासी प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा ।
बिहार आईटीआई ऐडमिशन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है
रजिस्ट्रेशन बंद होने की तिथि 7 अप्रैल 2025 है और पेमेंट करने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2025 है
बिहार आईटीआई ऐडमिशन 2025 की परीक्षा तिथि कब है
आईटीआई 2025 एग्जाम 11 मई 2025 , इसके नोटिफिकेशन के अनुसार दिया गया है ।