Thursday, August 28, 2025

Breaking News
किस रंग की राखी कराएगी भाई की तरक्की | 2025 mein raksha bandha% *%UP Board 10th result 2025 : कैसे चेक करें, टॉपर्स लिस्ट और अन्य % *%Bihar board 10th result 2025 link : BSEB मैट्रिक रिजल्ट 2025 ऑनलाइन चेक क% *%Bihar Board 12th result 2025 topper list : स्ट्रीम-वाइज टॉपर्स और विवरण % *%Bihar board 12th result 2025 link – BSEB इंटर रिजल्ट 2025 साइंस आर्ट्स % *%

HomeNewsबिहार मुख्यमंत्री पोशाक योजना में कक्षा 1 से 12 तक को 600...

बिहार मुख्यमंत्री पोशाक योजना में कक्षा 1 से 12 तक को 600 से 1500 तक राशि मिल रही है ।

बिहार में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और उन्हें को शिक्षा के की ओर प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में लागू किया जा रहा है इस योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों को 600 से ₹1500 के प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है ।

बिहार मुख्यमंत्री पोषण योजना एक महत्वपूर्ण पहल है जो बालिकाओं के सशक्तिकरण और शिक्षा के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है यह योजना गरीब परिवारों की बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करती है और उन्हें समान अवसर प्रदान करती है इस योजना के माध्यम से बिहार सरकार बालिकाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें शिक्षा के महत्व का एहसास करने में मदद करती है ।

बिहार मुख्यमंत्री पोशाक योजना

मुख्यमंत्री पोशाक योजना का उद्देश्य क्या है ?

मुख्यमंत्री पोशाक योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है । ताकि बालिकाओं में आत्म विश्वास को बढ़ा सकें । इस योजना के कई अन्य उद्देश्य के बारे में जान लेते है ।

  • बालिकाओं में शिक्षा के प्रति जागरूक करना ।
  • बालिकाओं में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना ।
  • बालिकाओं को समान अवसर प्रदान करना हैं ।

बिहार मुख्यमंत्री पोशाक योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

बिहार मुख्यमंत्री पोषण योजना के लिए आवेदन भरने के लिये आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा ।

  • अपने स्कूल में जाकर यूनिफॉर्म वितरण योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करें ।
  • आवेदन पत्र में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करें ।
  • आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें
  • आवेदन पत्र को अपने स्कूल में जमा करें

बिहार मुख्यमंत्री पोशाक योजना के आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है ।

  • बालिका का आधार कार्ड
  • बालिका की फ़ोटो
  • बालिका के नाम से खुले बैंक अकाउंट डिटेल
  • पिछले वर्ग का उतीर्ण प्रमाण पत्र
  • बालिका का जाती प्रमाण पत्र
  • बालिका का आवासीय प्रमाण पत्र

Note :- योजना का लाभ के लिए अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा डाटा medhasoft portal पर भरें जाते है । आवेदन फॉर्म स्कूल के प्रधानाध्यापक के पास ही जमा करना होता है ।

बिहार मुख्यमंत्री पोशाक योजना का लाभ (अनुदान राशि )

बिहार राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री पोशाक योजना के अंतर्गत बालिकाओं के कक्षा के आधार पर उनको दी जाने वाली राशि मे अंतर रखी हैं । जिसके बारे में नीचे तालिका में दिया गया है ।

कक्षा का नामअनुदान राशि (₹)
कक्षा 1 से 2600/-
कक्षा 3 से 5700/-
कक्षा 6 से 81000/-
कक्षा 9 से 121500/-
बिहार मुख्यमंत्री पोशाक योजना अनुदान राशि 2024

मुख्यमंत्री पोशाक योजना के लिए पात्रता

2023 2024 में बिहार सरकार ने कहा है कि वैसे बालिकाओं को ही मिल सकेगा । जिनका सरकारी स्कूलों में नामांकित बालिकाओं की 75% उपस्थिति या इससे अधिक को ही दिया जाएगा ।

बिहार मुख्यमंत्री पोशाक योजना टॉल फ्री नंबर ( Mukhyamntri Poshaak Yojana Helpline Number )

बिहार राज्य के विधालयों में पठन-पाठन से जुड़ी किसी तरह की समस्या होने पर और योजना से संबंधित जानकारी के लिए टॉलफ्री नंबर दिया गया है । जिस पर सुबह 9:30 – शाम 6 बजे तक कर सकते है ।

  • 18003454417

बिहार सरकारी की अन्य योजनाओं के बारे में जानिए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments