Tuesday, December 3, 2024
HomeBihar NewsRamappa temple in Hindi | रामप्पा मंदिर क्या कुछ है खाश

Ramappa temple in Hindi | रामप्पा मंदिर क्या कुछ है खाश

विश्व धरोहर में शामिल हुआ ramppa temple
यह मंदिर तेलंगाना में स्थिति है जो एक शिव मंदिर है । भारत के अंदर 39वा के रूप में UNESCO ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल किया है जो कि अब इसकी पहचान को नया आयाम मिलेंगा ।
21 देशों के कमिटी में 17 देश ने इसके समर्थन में वोट किया । मजे कि बात ये है कि जिसमें रूस और चीन भी है शामिल ।

History of ramappa temple in hindi

12 से 14 शताब्दी के बीच Kakatiya. Dynasity. के शासन काल में इसे बनाया गया था ।
इसे बनाने के पीछे की कहानी क्या है । उस समय के राजा को एक रात सपने के आया कि हमारे यहां शिव की एक मंदिर होनी चाहिये । अगली शुबह राजा ने राम्प्प को बुलाकर इसकी तैयारी करने को बोला । जब मंदिर बन कर तैयार हो गया । तब राजा ने इसकी बनावट देख कर इतने प्रसंद हुए कि इस मंदिर का नाम ही बनाने वाले के नाम पर रख दिया ।

Ramappa temple को और किस नाम से जाना जाता है ।

इस मंदिर को रुदेश्वर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है ।

मशहूर नृत्यांगना मल्लिका साराभाई

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments