Bihar board ने 12th की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का dummy admit Card 2023 जारी कर दिया है ।
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का डमी एडमिट कार्ड 2023 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है ।
डमी एडमिट कार्ड अब BSEB Mobile app उपलब्ध है । बीएसईबी मोबाइल एप्स से डाउनलोड करके अपने क्लास , रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की सहायता से लॉगिन कर के डाउनलोड कर सकते है ।
डमी एडमिट कार्ड क्या है | Dummy admit card kya hai .
फाइनल एडमिट कार्ड जारी कारने से पहले डमी एडमिट कार्ड जारी किया जाता है । इसका उद्देश्य फाइनल एडमिट कार्ड में किसी भी परीक्षार्थियों का कोई भी जानकारी गलत जारी न हो ।
परीक्षार्थी डमी एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी अच्छे से देख ले ताकि फाइनल एडमिट कार्ड में गलती न हो । जैसे
- नाम मे स्पेलिंग मिस्टेक
- पिता के नाम में स्पेलिंग मिस्टेक
- माँ का नाम
- जन्मतिथि
- विषय
डमी एडमिट कार्ड 2023 कहा से मिलेंगा | Dummy admit card kaise milenga .
बिहार विद्यायल परीक्षा समिति के निर्देश के मुताबिक जिस स्कूल से आपने फॉर्म भरा है । उसके प्रधान अपने यूजर आई डी एंव पासवर्ड से लॉगइन कर उपलोअडेड dummy एडमिट कार्ड डाऊनलोड करके देंगे ।
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले विद्यार्थी के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर डमी एडमिट कार्ड जारी करने की सूचना मैसेज द्वारा भेजी जा रही है ।
छात्र छात्राओं को अनिवार्य रूप से हस्ताक्षर कराया जायेगा ।
त्रुटि सुधार last date | 06- 12 – 2023 |
website | inter22.biharboardonline.com |
Download dummy admit card | Click here |