Wednesday, April 2, 2025

Breaking News
Bihar board 10th result 2025 link : BSEB मैट्रिक रिजल्ट 2025 ऑनलाइन चेक क% *%Bihar Board 12th result 2025 topper list : स्ट्रीम-वाइज टॉपर्स और विवरण % *%Bihar board 12th result 2025 link – BSEB इंटर रिजल्ट 2025 साइंस आर्ट्स % *%Ishan Kishan Biography in Hindi पटना से आईपीएल 2025 तक का सफर% *%RRB Technician Result 2025 ( Grade 3 , 1 )% *%

HomeNewsभाविना बेन पटेल का जीवन परिचय

भाविना बेन पटेल का जीवन परिचय

भावना ने जिंदगी में तमाम संघर्षों को दरकिनार करते हुए अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखा । 6 नवंबर 1986 को गुजरात के वडनगर के भावना का जन्म हुआ है । जिसके 1 साल बाद उन्होंने पोलियो की बीमारी ने घेर लिया ।

भाविना बेन पटेल का पारिवारिक जीवन

भावना के मध्यमवर्गीय परिवार में माता-पिता एक भाई एक बहन मिलाकर कुल 5 लोग थे गांव में ही पढ़ाई जारी रखने वाली भावना जब चौथी कक्षा में पहुंची तब पिता ने उनकी सर्जरी विशाखा पटना ने करवाई ।

जन्म तिथि6 – 11- 2023
जन्म स्थानमेहसाणा गुजरात
प्रसिद्धि का कारणटोक्यो ओलंपिक
धर्महिन्दू
पेशापैरा टेबल टेनिस खेलना

भविना बेन पटेल कब से खेलना शुरू किया ।

भावना ने 2014 में शुरू किया खेलना

सर्जरी के बाद भी आर्थिक स्थिति सही ना होने के कारण भावना सही तरीके से अपना रखरखाव नहीं कर सकी और इसी बीमारी ने उन्हें पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले लिया ।

भविना बेन पटेल का खेल में कैरियर शुरुआत

12वीं तक पढ़ाई पूरी करने के बाद 2004 में उनके पिता ने दृष्ट्वा हित व्यक्तियों के संग में उनका दाखिला करवा दिया ।

जहां भाविना ने तेजल आवे अखियां से कंप्यूटर को चलना सिख और गुजरात विश्वविद्यालय में प्रचार के द्वारा पढ़ाई भी जारी रखें ।

यही पर जो भाविना को पता चला कि कुछ खेल गतिविधियां भी होती है तब तेजल ने उनकी मुकाबला नंदोषी से करवाई जो वर्तमान भावना के कोच भी हैं ।

भावना वेन पटेल का पहला स्वर्ण पदक

लल्लन दोषी ने भावना बेन पटेल को टेबल टेनिस के गुर सिखाना शुरू किया और 3 साल की कड़ी मेहनत के बाद भावना ने राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस स्पर्धा का पहला स्वर्ण पदक हासिल किया ।

भावना पटेल की उपलब्धियां

  • 2013 में आइ टी टी एफ पी टी टी एशियाई क्षेत्रीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी ।
  • 2011 में पीटीटी थाईलैंड टेबल टेनिस चैंपियनशिप में व्यक्तिगत वर्ग में रजत पदक जीतकर विश्व रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंची ।
  • 2017 में अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ एशियाई कराटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है।
  • 28 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाविना 5 स्वर्ण , 13 रजत और 8 कांस्य जीत चुकी है ।

भावनाबेन पटेल ने पैरा ओलंपिक

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments