बिहार बोर्ड इंटर का एडमिशन : — बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सत्र 2023 – 2025 के लिए विद्यालय में इंटरमीडिएट की शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षण संस्थानों में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए तिथि किया गया निर्धारित ।
Table of Contents
इंटर का एडमिशन कब से होगा 2023 | Bihar Board 11th Admission Date 2023
ऑनलाइन फैसिलिटी सिस्टम ऑफ ए स्टूडेंट्स ( OFSS ) के माध्यम से राज के शिक्षण संस्थानों में 11वीं कक्षा के सत्र 2023 – 2025 के लिए नामांकन हेतु जारी प्रथम चयन सूची के आधार पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नामांकन की तिथि का विस्तार किया गया है ।
- नामांकन के विस्तारित अवधि दिनांक 01-06 – 2023 से 07- 06 – 2023
- शिक्षण संस्थानों द्वारा OFSS पोर्टल में लॉगिन कर सीट ऑनलाइन अपडेट करने की अंतिम तिथि दिनांक 06 – 09-2023
- विद्यार्थियों द्वारा नामांकन के पश्चात स्लाइड अप की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की विस्तारित तिथि दिनांक 01 – 09 – 2022 से 04 – 09 – 2022 तक
- जिन विद्यार्थियों का चयन प्रथम चरण सूची में कहीं भी नहीं होता है उसके लिए नया विकल्प भरने की विस्तृत तिथि दिनांक 01 – 09 – 2022 से 04 – 09 – 2022
इंटर में एडमिशन के लिए सेकेंड लिस्ट जारी | Intermediate 2022 cut-off / इंटरमीडिएट 2022 कट-ऑफ (द्वितीय चयन)
तृतीय चयन सूची नामांकन तिथि | 27- 09- 2022 से 01 – 10- 2022 |
द्वितीय चयन सूची के आधार पर नामांकन तिथि | 12 – 09 – 2022 से 17 – 09 – 2022 |
Slide up की प्रक्रिया के लिए नामांकन तिथि | 12 – 09 – 2022 से 17 – 09 – 2022 |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.ofssbihar.in |
रजिस्ट्रेशन इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023
- 11वी कक्षा के ये विद्यार्थिय जो किसी कारण बस इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके । उनके लिए एक अवसर दिया गया है ।
- वैसे विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन अब उनके शिक्षण संस्थान द्वारा बिलंब शुल्क के साथ दिनक 15 – 06-2023 तक होगा ।
- रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित वेबसाइट http://seniorsecondary.biharboardonline.com/ हैै । जिसके माध्यम से शिक्षण संस्थान के प्रधान संबंधित विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन और शुल्क
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर हेल्पलाइन नंबर पर आ जा सकता है । 0612- 2230039, 2235161
बिहार बोर्ड इंटर 2023 में ऐडमिशन के लिए ऑनलाइन में कितने विकल्प दिये जायेंगे
जैसा कि सभी को मालुम है कि बिहार बोर्ड इंटर के ऐडमिशन के लिये ऑनलाइन आवेदन करते समय ही अपने पसंद के कॉलेज / स्कूल का नाम देना होता है । ताकि पसंदीदा कॉलेज या स्कूल में एडमिशन हो सके ।
कॉलेज या स्कूल का नाम अब विद्यार्थियों को केवल 10 का ही ऑप्शन दिया जायेगा । जिसमे अपने पसंदीदा कॉलेज या स्कूल का नाम दे सकेंगे ।
विद्यालय और महाविद्यालय का नाम और कोड
विद्यालय और महाविद्यालय का नाम | कोड |
ड्रॉ वहाब मेमोरियल उ मा विद्यालय रामपुरवा , गौनाहा, प चम्पारण | 35100 |
बी डी उच्चातर माध्यमिक ( 10+2)विद्यालय कुकुढ़ा रोड , विझौरा बक्सर | 14079 |
बी डी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटाढ़ी बक्सर | 14080 |
वीर कुमार सिंह उच्च विद्यालय शिवपुर जगदीशपुर भोजपुर | 13145 |
इंदु देवी रंजीत कुमार प्रकाश प्रोफेशनल कॉलेज हाजीपुर वैशाली | 33162 |
बालेश्वर सिंह सुदामा देवी उत्तर माध्यमिक विद्यालय पहाड़पुर तोई सहदेई बुजुर्ग वैशाली | 33163 |
रानी फूलवुती सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय काशीपुर विदुपुर हाजीपुर वैशाली | 33164 |
मिल्लत कॉलेज बीरपुर सुपौल | 62059 |
अशर्फी दास साहू समाज इंटर महिला कॉलेज निर्मली सुपौल | 62060 |
गंगाराम जनता उच्च विद्यालय बोल्हर मधुबनी | 52150 |
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय इस्माइलपुर भागलपुर | 71131 |
इंटर स्तरीय विद्यालय भवनपुरा खारिक भागलपुर | 71132 |
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक भीरा हल्सी लखीसराय | 85064 |
उत्क्रमित उर्दू माध्यमिक विद्यालय डुमरी कैमूर | 16064 |
महात्मा गांधी इंटर कॉलेज लहरा बाद पिर भोजपुर | 13015 |
बिहार बोर्ड के अलावा सीबीएसई आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड के विद्यार्थी को भी ऑनलाइन आवेदन देने के लिए अवसर प्रदान किया जाएगा
चूँकि सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा का परीक्षा फल अभी घोषित नहीं हुआ है, अतः जब भी सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के विद्यार्थियों का परीक्षा फल जारी किया जाएगा तब सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के विद्यार्थी को ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा ।
इस पर , आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रथम चयन सूची जारी किया जाएगा अर्थात सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के विद्यार्थियों को भी बिहार बोर्ड के विद्यार्थियों की भांति ही प्रथम चयन सूची के आधार पर नामांकन लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा ।
विद्यार्थियों के अनुरोध है कि वह आवेदन करने के पूर्व इस विज्ञप्ति को पूरा पढ़ें तथा ओएफएसएस (OFSS ) वेबसाइट www.ofssbihar.in से कॉमन प्रोस्पेक्टर्स (common Prospectus ) डाउनलोड कर उसे पूरा पढ़ें ।
कॉमन प्रोस्पेक्टर्स दिनांक 17 जून 2022 के अपराहन 3:00 बजे से उपलब्ध रहेगा ।
बिहार बोर्ड इंटर का एडमिशन के लिए कहां से करें ऑनलाइन आवेदन
.राज्य के 6102 सहज सुविधा केंद्रों पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भरा जा सकता है ।
जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन भरा जा सकता है ।
अपने घर से अथवा किसी अन्य स्थान पर इंटरनेट से जुड़े कंप्यूटर के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन भरा जा सकता है
इंटरनेट साइबर कैफे के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन भरा जा सकता है ।
बिहार बोर्ड इंटर का एडमिशन की विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट
www.ofssbihar.in पर जाकर आवश्यक सूचनाएं लिंक पर क्लिक करेंगे जिसके बाद विज्ञप्ति संख्या पी ● आर● 78/2021 को डाउनलोड कर ऑनलाइन आवेदन से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करेंगे ।
फॉर्म संख्या 5 | अगर विद्यार्थी ने दसवीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति , पटना से उत्तीर्ण की है । |
फार्म संख्या 6 | अगर विद्यार्थी ने दसवीं की परीक्षा या समकक्ष परीक्षा सीबीएसई आईसीएसई अथवा किसी अन्य केंद्र अथवा राज्य के बोर्ड से उत्तीर्ण की है । |