Saturday, December 21, 2024
HomeEducationबिहार डीएलएड परीक्षा रिजल्ट 2023 | Bihar DElEd Exam Date 2023

बिहार डीएलएड परीक्षा रिजल्ट 2023 | Bihar DElEd Exam Date 2023

बिहार डीएलएड रिजल्ट 2023 | Bihar Deled result

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डीएलएड परीक्षा 2023 के परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की गई है जो 2023 में कराई जा रही है ।

बिहार डीएलएड परीक्षा 2023 का आयोजन दिनांक 20 – 09 – 2023 से 24 – 09 – 2023 तक 2 पालियों में पटना के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जायगा ।

प्रथम पाली में परीक्षा पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली में परीक्षा अपना 2:00 से 5:00 तक आयोजित की जाएगी ।

बिहार डीएलएड परीक्षा शेड्यूल 2023 ( bihar d l ed exam schedule 2023

परीक्षा की तिथि एवं दिनप्रथम पाली
10:00 AM से 1:00 PM
द्वितीय पाली
02:00 PM से 05: 00 PM
20 – 09 – 2023
सोमवार
S-1
शिक्षा के परिप्रेक्ष्य -2
S- 2
बाल विकास और मनोविज्ञान – 2

21 – 09 2023 मंगलवार
S – 3
विद्यालय की समझ व कक्षा का प्रबंधन – 2
S – 4
शिक्षा का साहित्य
22 – 09 – 2023
बुधवार
S – 5
सम्प्रेषण के तरीके
S – 6
अंग्रेजी का सहित्य
23 – 09 – 2023S -7
गणित का शिक्षणशास्त्र – 2
S – 8
विज्ञान/ सामाजिक अध्ययन का शिक्षणशास्त्र
24 – 09 – 2023
शुक्रवार
S – 9
भाषा का शिक्षणशास्त्र ( कोई एक हिन्दी-2 / संस्कृत / मैथिली / बांग्ला। / उर्दू
bihar bled exam schedule 2023

इस परीक्षा का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर दिनांक 6 – 09 – 2023 से अपलोड रहेंगे

संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य पूर्व से उपलब्ध कराए गए ।अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें ।एडमिट कार्ड डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ परीक्षार्थी को उपलब्ध कराएंगे । उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु पूर्व में निर्गत एडमिट कार्ड मान्य नहीं होगा ।

कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षा परीक्षार्थी मास्क एवं सैनिटाइजर के साथ ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे ।

बिहार इंडियन एक्ट की ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

बिहार डीएलएड एग्जाम रिजल्ट 2023

  • बिहार डीएलएड परीक्षा रिजल्ट 2022 देखने के लिये आपको http://secondary.biharboardonline.com/ पर जाये ।
  • होम पेज पर Result Session पर Click करे ।
  • अब आपके सामने diploma in Elementary Education special exam पर क्लिक कर देना है ।
  • कॉलेज कोड और रोल नंबर की सहायता से अपना रिजल्ट चेक कर सकते है ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments