प्राण वायु देवता पेंशन योजना : हरियाणा के राज्य सरकार ने प्राण वायु देवता पेंशन योजना की शुरुआत की है जिसमे हर महीने 2500 रुपये पेंशन देने की बात कही है ।
Table of Contents
प्राण वायु देवता पेंशन योजना क्या हैं ।
यह हरियाणा राज्य सरकार द्वारा राज्य में 76 वर्षों से अधिक पुराने वृक्षों के रखरखाव के एक योजना चलाई है जिसे प्राण वायु देवता पेंशन योजना कहा गया है । इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है ।
आइये इसके बारे में जानते है । इसका लाभ कैसे लोगों को होगा । कितनी राशि दी जायेगी । इस योजना का उद्देश्य क्या है इस सब बातों की चर्चा इस लेख ने नीचे की गई है ।
हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना 2023
शरुआत | हरियाणा राज्य सरकार द्वारा |
घोषणा | 2021 में कई गई थी । |
लाभार्थी | हरियाणा के निवासी |
प्रति माह | ₹2500/- |
योजना का उद्देश्य | पेड़ों को बचाना |
प्राण वायु देवता पेंशन योजना 2023 से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
- इस योजना के तहत हरियाणा राज्य सरकार द्वारा 75 वषों से अधिक आयु के पेड़ो की देखभाल करने वाले लोगो को पेंशन दी जाएगी ।
- दी जाने वाली राशि लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में भेजी जायगी ।
- इस प्रकार की योजना लागू करने वाला भारत का पहला राज्य हरियाणा हैं ।
- सरकार का मानना है कि यैसे पेड़ हमे फिर में ऑक्सीजन दे रहे है । इसलिए इनका संरक्षण करना जरूरी है ।
योजना के लिए कैसे करे आवेदन
हरियाणा राज्य सरकार ने इसके लिए वैसे पेड़ो की सूची तैयार करने लगी है । जो 75 साल से अधिक वर्षों के है । अपने जिले के वन विभाग कार्यालय में जाकर आवेदन दे सकते है । आवेदन देने के बाद पेड़ो की जांच की जाएगी । उसके बाद सब कुछ ठीक रहा तो लाभार्थी को प्रत्येक महीने ₹2500/- की राशि उसके बैंक खाते में भेजी जाएगी । लेकिन समय-समय पर वन विभाग उस पेड के बारे में जांच करते रहेगी ।
प्राण आयु देवता पेंशन योजना में कौन नहीं लाभ ले पायेगा ।
इस योजना में वैसे पेड़ जिसमे किसी प्रकार की बीमारी लगी हुई है । साथ ही वैसे पेड़ो को भी नही दिया जाएगा जो खोखले , मृत ,सूखे हुए हो । इसका निर्धारण वन विभाग द्वारा किया जाएगा ।