Tuesday, December 3, 2024
HomeNewsonline Corona virus vaccine registration in bihar in hindi

online Corona virus vaccine registration in bihar in hindi

Coronavirus center vaccine in bihar बिहार में कोरोना वायरस वैक्सीन सेंटर जानने के लिए आपको आरोग्य सेतु ऐप्प को install करना होगा अपने मोबाइल में ।

उसके बाद vaccination पर click कर के अपना मोबाइल नंबर enter करे ।

आपके मोबाइल नंबर पर 6 digit का एक ओटीपी आयेगा । उसे ओटीपी जहाँ लिखा है वह inter कर बेरिफाई करो ( Proceed to verify ) पर click करे ।

आपको एक फॉर्म आ जायेगा जिसमे निम्लिखित बाते रहेंगी ।

  • चयन
  • फोटो आईडी नंबर
  • फोटो आईडी नंबर के अनुसार लाभार्थी का नाम
  • लिंग
  • जन्म का साल

चयन में aadhar card , Driving license , Pan Card ,. Passport ,. Pension passbook, NPR Smart Card ,. Voter ID में से किसी एक का चयन करें जिसे आप टीकाकरण केंद्र पर ले जा सकते है ।

यहाँ पर मै aadhar card को चयन कर आपको आगे चलेंगे ।
फोटो आईडी नंबर में आधार कार्ड नंबर डालना है ।

लिंग में पुरूष महिला और अन्य में से अपना लिंग slect कर लेना है ।

फोटो आईडी कार्ड के अनुसार लाभार्थी का नाम मे अपने आधार कार्ड में जो नाम है उसे लिखना है ।

आधार कार्ड में लिखे जन्म तिथि के साल को लिखिए ।

दर्ज करो पर click कर दे ।

एक से अधिक लोगो को जोड़ना है तो उसके लिए Click here to add beneficiary पर click कर के ऊपर बताए गए जानकारों को जोड़े ।

Note एक मोबाइल नंबर से 4 लोगों को ही जोड़ा जा सकता है ।

जोड़ने के बाद आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा ।

उसके बाद सभी बॉक्स को टिक कर देंगे । नीचे तस्वीर में दिखाया गया है ।

उसके बाद टीकाकरण अनुसूची पर क्लिक करेंगे।

Corona virus center जानने के लिए दो तारीख है ।

  1. पिन कोड
  2. राज्य और जिले
Find corona virus vaccination centre in bihar

राज्य और जिला से केंद्र खोजने के लिए यहा क्लिक करे ।

Find corona virus vaccination centre
राज्य और जिला से केंद्र खोजे

ओमिक्रोम क्या है ।

कोरोना वायरस में एक नया वैरियंट अफ्रीकी देशों में मिला है जिसका नाम ओमिक्रोम दिया है । WHO ने कोरोना में हो रहे बदलाओ उसके लक्षण और स्वभाव में परिवर्तन को ही कोरोना वैरिएंट कहा है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments