Coronavirus center vaccine in bihar बिहार में कोरोना वायरस वैक्सीन सेंटर जानने के लिए आपको आरोग्य सेतु ऐप्प को install करना होगा अपने मोबाइल में ।
उसके बाद vaccination पर click कर के अपना मोबाइल नंबर enter करे ।
आपके मोबाइल नंबर पर 6 digit का एक ओटीपी आयेगा । उसे ओटीपी जहाँ लिखा है वह inter कर बेरिफाई करो ( Proceed to verify ) पर click करे ।
आपको एक फॉर्म आ जायेगा जिसमे निम्लिखित बाते रहेंगी ।
- चयन
- फोटो आईडी नंबर
- फोटो आईडी नंबर के अनुसार लाभार्थी का नाम
- लिंग
- जन्म का साल
चयन में aadhar card , Driving license , Pan Card ,. Passport ,. Pension passbook, NPR Smart Card ,. Voter ID में से किसी एक का चयन करें जिसे आप टीकाकरण केंद्र पर ले जा सकते है ।
यहाँ पर मै aadhar card को चयन कर आपको आगे चलेंगे ।
फोटो आईडी नंबर में आधार कार्ड नंबर डालना है ।
लिंग में पुरूष महिला और अन्य में से अपना लिंग slect कर लेना है ।
फोटो आईडी कार्ड के अनुसार लाभार्थी का नाम मे अपने आधार कार्ड में जो नाम है उसे लिखना है ।
आधार कार्ड में लिखे जन्म तिथि के साल को लिखिए ।
दर्ज करो पर click कर दे ।
एक से अधिक लोगो को जोड़ना है तो उसके लिए Click here to add beneficiary पर click कर के ऊपर बताए गए जानकारों को जोड़े ।
Note एक मोबाइल नंबर से 4 लोगों को ही जोड़ा जा सकता है ।
जोड़ने के बाद आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा ।
उसके बाद सभी बॉक्स को टिक कर देंगे । नीचे तस्वीर में दिखाया गया है ।
उसके बाद टीकाकरण अनुसूची पर क्लिक करेंगे।
Corona virus center जानने के लिए दो तारीख है ।
- पिन कोड
- राज्य और जिले
राज्य और जिला से केंद्र खोजने के लिए यहा क्लिक करे ।
ओमिक्रोम क्या है ।
कोरोना वायरस में एक नया वैरियंट अफ्रीकी देशों में मिला है जिसका नाम ओमिक्रोम दिया है । WHO ने कोरोना में हो रहे बदलाओ उसके लक्षण और स्वभाव में परिवर्तन को ही कोरोना वैरिएंट कहा है ।