Tuesday, December 3, 2024
HomeBihar Newslearning license apply online Bihar ( fee , status , download )

learning license apply online Bihar ( fee , status , download )

learning license apply online bihar , fee , status download | download learning license bihar | 2+4 driving licence fees in bihar

अब Bihar में बिना RTO जाये Learning licence online बनवा सकते है । इसके लिये कोई डाक्यूमेंट्स जैसे कि फ़ोटो , सिग्नेचर , अपलोड करने की जरूरत नहीं है ।

बिहार सरकार ने लोगो को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए लर्निंग लाइसेंस बनाने में हो रही समस्या को दूर करने के उद्देश्य से पूरा प्रक्रिया ऑनलाइन कर दिया है । इस आर्टिकल में इसी से जड़ी सभी जानकारी देने वाले है । आप इसे अंत तक जरूर पढ़े ।

learning licence apply online bihar

  • आपको लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने के लिये parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • आपको होम पेज पर ही drivers/learning ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएंगे जिसमे आपको अपना राज्य (state ) select करना है ।
  • राज्य select करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जहाँ बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगा जिसमे से आपको apply for learning licence पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद आपके सामने पूरा करने के सारे प्रोसेस दिखेंगे । Continue पर click करे ।
  • Categroy select करना होगा । अगर आप भारत के किसी भी राज्य से है तो आप General categroy select करके sumit पर क्लिक कर दे ।
  • नया पेज में आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे पहला ऑप्शन Applicant holds aadhaar number और दूसरा ऑप्शन applicant does not hold aadhaar number
  • पहला ऑप्शन select करना है और sumit पर क्लिक करना देना है ।
  • आप अपना आधार कार्ड नंबर देना होगा उसके बाद generate otp पर क्लिक करके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर otp आ जायेगा ।
  • Enter otp here में लिख कर authenticate पर क्लिक कर दे ।
  • अब आपके सामने आधार से जुड़ी सभी जानकारी आपके सामने आ जायेगा । procced पर Click करना होगा ।
  • अपने राज्य और rto आफिस , qualification , blood group , मोबाइल नंबर , गांव/कस्बे , subdistrict की जानकारी देना होगा ।
  • अब आपको किस vechicle के लिये learning लाइसेंस चाहिए उससे सेल्सट करे ।
  • Form1 पर क्लिक करके अपनी फिजिकल जानकारी जैसेकि आप विकलांग है या नहीं , देखने मे समस्या है या नहीं दे कर sumit कर दे । इसमें सिर्फ 2nd ऑप्शन yes रखना है ।
  • अब आपको लर्निंग फी पे करनी होगी ।
  • Fee पेमेंट करने के बाद फॉर्म complete हो जायेगी।

Learning driving licence fee in bihar

बिहार में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिये कम से कम 150 रुपया देने होंगे ।

learning driving licence status bihar

  • Bihar में learning driving licence का status देखने के लिए परिवहन विभाग के वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • अपना एप्लिकेशन नम्बर और जन्मतिथि की सहायता से देख सकते है ।

Learning licence download bihar

  • Bihar Learning licence download करने के लिए आपको https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाना होगा ।
  • आपके सामने Drivers/ Learners License का ऑप्शन दिखेगा , उस पर click करें
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएंगे learner लाइसेंस मेनू पर क्लिक करे ।
  • मेनू में Print Learner Licence (Form3) का ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • अब आपके सामने दो ऑप्शन होने learner लाइसेंस download करने का पहला एप्लीकेशन नंबर और दूसरा लाइसेंस नंबर ।
  • एप्लीकेशन नंबर select करने पर आपको application number और date of birth दे कर learning license download कर सकते है ।
  • दूसरा ऑप्शन में आप सिर्फ license number डाल कर लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते है ।

Faq

Qs.लर्निंग लाइसेंस कितने दिन में बन जाता है ?

Ans :- लर्निंग लाइसेंस टेस्ट देने के तीन दिन में आ जाता है ।

Qs. क्या लर्निंग लाइसेंस से गाड़ी चला सकते है ?

Ans :- हां

Qs. लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन चेक कैसे करे ।

Ans :- एप्लीकेशन नंबर का उपयोग करके वेबसाइट या अप्प से कर सकते है ।

Qs. लर्निंग लाइसेंस के बाद क्या करे ?

Ans :- एक महीने के बाद आप लाइसेंस के लिये अप्लाई कर सकते है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments