e-sambandhan portal बिहार सरकार के द्वारा किया गया है । ई-सम्बन्धन पोर्टल से छात्रों के अलावा private school को भी मिलेगा फयदा । कैसे होगा फयदा छात्रों को , स्कूलों को आपको बताते है ।
e-sambandhan portal की आवश्यकता क्यों पड़ी ।
शिक्षा में बिहार सरकार ई-गवर्नेंस से व्यवस्थाओं को पारदर्शी बनाना हैं । लोगों को सुविधा हों शिक्षा से जोड़ी जानकारी लेने में ।
( e-sambandhan portal ) ई-सम्बन्धन पोर्टल से स्कूलों को क्या होगा फयदा
- प्रस्वीकृति और अनापत्ति NOC के लिये online apply की सुविधा
- ऑनलाइन आवेदन पर की जाने वाली जानकारी इसी पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं ।
- 15 दिन से ज्यादा किसी स्कूल की फाइल को अब सरकारी कर्मचारी रोक नहीं पाएंगे ।
- किसी असुविधा होने पर आप दिए गए दो नंबर पर कॉल कर अपना शिकायत कर सकते हैं । 7004070073, 7396000010
e-sambandhan portal से छात्रों को क्या होगा फयदा ।
राइट टू एजुकेशन द्वारा निजी स्कूलों में 25 परसेंट गरीब बच्चों का नामांकन से संबंधित जानकारी इसी पोर्टल पर दी जाएगी।
मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा नियमावली 2011 के नियम 11 के अनुसार निजी स्कूलों में लागू करना है ।