Dunki Box Office Collection Day 1 : शाहरुख खान की फ़िल्म डंकी ने पहले दिन जवान और पठान से कितना ज्यादा कमाई की ।
Dunki Box Office Collection Day 1 : 2023 में शाहरुख खान के तीसरी फिल्म डंकी को गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है । जिसकी अनुमान था उससे अधिक पहले दिन कमाई की है । पिछले दो फ़िल्म पठान और जवान ने भी कमाई अच्छी खासी की थी । डंकी के जरिये कोशिश यह है कि हैट्रिक लगाया जाए । यब तो आने वाला समय बताएंगे
Dunki first date Collection in hindi
पिछले दो फिल्मों के अपेक्षा डंकी फ़िल्म की पहले दिन की कमाई में कमी देखने को मिली । शायद दर्शकों को जवान और पठान जैसे फ़िल्म कुछ अलग होने का अनुमान था । यही वजह है कि पहली दिन की कमाई बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ की कमाई की हैं ।
डंकी डायरेक्टर | राजकुमार हिरानी |
हीरो | शारुख खान |
Dunki first day collection worldwide total hindi
डंकी ने पूरी दुनिया पहले दिन मे लगभग 30 करोड़ की कमाई ही कर सकी । इस फ़िल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू , विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी नजर आएंगे ।
2023 में रिलीज़ शाहरुख खान की फ़िल्म की पहले दिन की कमाई
जवान पहले दिन की कमाई | 75 केरोड |
पठान पहले दिन की कमाई | 57 केरोड |
डंकी पहले दिन की कमाई | 30 केरोड |
टाइगर 3 पहले दिन की कमाई | 43 केरोड |