Tuesday, December 3, 2024
HomeNewsDownload Ayushman Card online | आयुष्मान हेल्थ कार्ड के फायदे

Download Ayushman Card online | आयुष्मान हेल्थ कार्ड के फायदे

download ayushman Card online | ayushman card online apply | ayushman card download in hindi |

अब आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर पहले से बेहत आसान हो गया है । जो कि लोगो के लिये अच्छी खबर है । अब Ayushman Card download करने के लिये किसी अस्पताल या CSC Centre ( साइबर कैफे ) जाने की जरूरत नहीं है । अब घर बैठे अपने मोबाइल से Ayushman Card Download कर सकते है ।

Ayusham Card Kya hai .

जिन लोगों को नहीं पता है कि आयुष्मान कार्ड क्या है उनको बता दु । Ayushaman Card एक Health कार्ड है जिसमें एक परिवार को एक साल में 5 लाख रुपए तक का इलाइज फ्रे मिलता है । देश के किसी भी प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में इलाइज करा सकते है जो लिस्टेड है । परिवार की सदस्यों की संख्या और उम्र पर कोई सीमा नहीं है ।

आइये जानते है इससे कैसे डाऊनलोड किया जा सकता है । पूरी प्रक्रिया विस्तार से आपको बताते है ।

योजना का नामआयुष्मान हेल्थ कार्ड
शुरुआत
लाभ्यार्थ गरीबी रेखा से नीचे के लोग
किसने की लांचpm मोदी
oficial websitesetu.pmjay.gov.in

download Ayushman Card online in hindi

  • आयुष्मान हेल्थ कार्ड डाऊनलोड करने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना होगा ।
  • इसके मेनू में क्लिक करेंगे ।
  • बेनिफिशियरी आईडेंटिफिकेशन सिस्टम नाम से एक ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • अब आपके सामने एक पेज खुल कर सामने आ जाएगा ।
  • न्यू पेज में एक ऑप्शन मिलेगा जहां डाउनलोड आयुष्मान कार्ड पर क्लिक करेंगे ।
  • बेनेफिशरी आईडेंटिफिकेशन सिस्टम ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे ।
  • स्किन सेल्सट कर लेंगे पीएमजय ।
  • अपना राज्य select करेंगे ।
  • आधार कार्ड नंबर एंटर करेंगे ।
  • जन्मदिन तो होती थी पर क्लिक करेंगे ।
  • ओटीपी आधार से लिंक मोबाइल पर आएगा
  • ओटीपी इंटर करने के बाद में आपका आयुष्मान कार्ड डाउनलोड हो जाएगा ।

2022 में आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन

भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड जिसके तहत साल में 5 लाख की हैल्थ इन्सुरेंस बीमा देती है । जिसका लाभ लोगो को आसानी से मिल रहा है ।

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया अभी शुरू नही की कई है । जैसेही इसकी शुरुआत की जाएंगी आपको उसके बारे में जानकारी दिया जायेगा ।

अभी तक साकार अपने से ही एक लिस्ट जारी की जिसके जरिये लोगो को लाभ मुहैया कराया जा रहा है ।

आयुष्मान कार्ड कैसे चेक करें

  • आयुष्मान कार्ड को चेक करने के लिये इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • मेनू ऑप्शन में क्लिक करके ।
  • आयुष्मान कार्ड विनी फेस पर बेनेफिशरी आईडेंटिफिकेशन सिस्टम को सेलेक्ट करे ।
  • अपने आधार कार्ड की सहायता से इसे देख सके है ।

ayushman card eligibility check

  • आयुष्मान कार्ड के लिये एलिजिबिलिटी चेक करने के लिये आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in/search/login पर जाना होगा
  • अपने मोबाइल नंबर enter कर generate ओटीपी पर क्लिक करे ।
  • ओटीपी एंटर करने के बाद अपने राज्य का चुनाव करे ।
  • दूसरे ऑप्शन में आपको ( मोबाइल नंबर / राशन कार्ड नंबर / HHD नंबर / नाम ) किसी एक को चुने और serch पर क्लिक करे ।
  • अगर सरकार द्वारा जारी लिस्ट में आपका नाम है तो दिखेंगे अन्यथा नहीं कुछ आएंगे ।

ayushman card ke fayde

  • आयुष्मान कार्ड के फायदे उन परिवारों को मिलेंगा जिनका बना हुआ है ।
  • 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा ।
  • यह लाभ एक परिवार को साल में एक बार ही दिया जायेगा ।
  • आयुष्मान कार्ड का लाभ उन्हीं हॉस्पिटलों में दिया जायेगा जिसे सरकार अपने लिस्ट में शामिल किया है ।
  • अस्पताल में 15 दिन तक रहकर इलाइज कराने का खर्च मिलेंगा ।
  • अस्पताल में दवाई या किसी प्रकार का जाँच का खर्च ।

ayushman bharat card kaise banaye

  • आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के लिये आप रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते ।
  • सरकार ने पहले से एक लिस्ट बना रखी है उसमें जिसका नाम है । उसका ही आयुष्मान भारत कार्ड बन सके ।

अपने गांव /शहर / कस्बों ayushman Card लभ्यार्थी का list download करने की प्रक्रिया

  • Ayushman Card list download करने के लिये इसके ऑफिशियल वेबसाइट aapkedwarayushman.pmjay.gov.in/ पर क्लिक करे ।
  • Open पेज पर अपना मोबाइल नंबर एंटर कर get otp पर क्लिक करे ।
  • आपके मोबाइल पर otp भेज दिया जायेगा ।उसे डाल कर login पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद Download Report पेज ओपन हो जायेगा ।
  • अपना राज्य , जिला , ब्लॉक , ब्लॉक टाइप ( ब्लॉक , ULB ) , गांव का नाम SELECT करने के बाद search पर क्लिक करें ।
  • Search पर क्लिक करने के बाद ओपन पेज में डाउनलोड पीडीएफ का ऑप्शन आ जायेगा ।
  • इससे डाउनलोड भी कर सकते ।

Mobile se Ayushman Health Card Download 2022

सरकार ने एक नई 2022 में Ayush man Card portal लांच किया है जिसमें यह सुविधा दिया गया है । अब CsC सेंटर या अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे । आइये मोबाइल से आयुष्मान हेल्थ कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया को समझते है ।

 Mobile se Ayushman Card Download
  • भारत सरकार द्वारा जारी setu.pmjay.gov.in/setu/ Portal पर जाना होगा ।
  • होम पेज पर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिल जाएंगे अपने मोबाइल नंबर से रेजिस्ट्रेशन करेंगे ।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद बेनिफिशियरी सर्च करेंगे और उसके बाद ekyc करेंगे ।
  • अप्रूवल का इंतजार करेंगे अप्रूवल मिलने के बाद आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है ।

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिये आपको उसके आधिकारिक वेबसाइड जाना होगा । नही तो csc में जा कर करना होगा

ayushman card customer care number क्या है

– 14555 1800111565

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments