Digital life certificate कैसे और कहा से बनेगा । इसके लिये आपको इस लेख को पूरा पढना है । इसमे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कहा और कैसे के साथ -साथ कितना पैसा लगाने उसके बारे में भी बताने वाले है ।
Table of Contents
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट क्या है ।
पैंशन धारी हर साल नंबर महीने में अपना लाइफ सर्टिफिकेट बैंक में जमा करते है । उसे ही अब ऑनलाइन के माध्यम से बनाए जाने या प्राप्त करना ही डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट है ।
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कहा से बनेगा ।
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने के लिए आपको अपने नजदीकी डाक घर से सम्पर्क करना होगा । आप जाने में असमर्थ है तो आप घर पर ही बुला कर अपनी सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं ।
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के लिये कितना पैसा देना होगा । (Digital life certificate fee )
यह सुविधा डाक विभाग ने अभी शुरू किया है । जहां आप 70 रुपये का शुल्क जमा करके बनवा सकते है।
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट किस अप्प से भरा जा सकता है । (Digital life certificate App )
अगर आप डाकिया की सहायता नही लेना चाहते है , तो आपको पोस्ट इन्फो मोबाइल एप्प के जरिये अनुरोध कर सकते है