Friday, January 16, 2026

Breaking News
Chaiti Chhath puja 2026 : चैती छठ कितने तारीख को है , महत्व और प% *%2026 mein chhath puja kitne tarikh ko hai% *%मैथिली ठाकुर का जीवन परिचय (शादी , age , caste) | Maithili thakur bi% *%ChatGPT से पैसे कैसे कमाए (2026 में) | Chat GPT in hindi% *%Voter Card Download 2025 | वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड करें | नाम म% *%

HomeNewsChatGPT से पैसे कैसे कमाए (2026 में) | Chat GPT in hindi

ChatGPT से पैसे कैसे कमाए (2026 में) | Chat GPT in hindi

जानिए ChatGPT से पैसे कमाने के 8 आसान तरीके! फ्री कोर्स प्लान 2026 में सीखें Freelancing, Blogging, Digital Product और Affiliate से कमाई करना।

हर दिन टेक्नोलॉजी में कुछ न कुछ नया नया खोज होते रहे है । आज कल चैट जीपीटी की चर्चा अधिक हो रही है । ऐसा कहा जा रहा है कि गूगल को टक्कर दे सकता है । यह आपके द्वारा पूछे गए सवालों को लिख कर जबाब देता है ।

चैट जीपीटी बनाने वाली कंपनी का कहना है कि अभी यह बीटा version है । इसका टेस्टिंग की जा रही है । सब कुछ ठीक रहा तो इससे जल्द ही लांच कर दिया जायेगा । inbihar.in के इस लेख में हम आपको इसके बारे सारी जानकरी साझा किया है । अतः इस लेख को पूरा पढ़े ।

Chat GPT in hindi

NameChatGPT
Released date30-Nov-2022
Company NameOpenAI
LicenseProprietey
ChatGpt CEO NameSam Altman
chat gpt in hindi

ChatGPT से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं (2026 में)

  1. ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर कमाई करें
    • ChatGPT से आप SEO फ्रेंडली आर्टिकल, ब्लॉग पोस्ट, और कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं।
    • अपनी वेबसाइट पर यह कंटेंट डालकर Google AdSense या Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं।
    • 👉 उदाहरण: “Aadhar Card Mobile Link पर 1000 शब्दों का SEO आर्टिकल लिखो”
  2. फ्रीलांसिंग (Freelancer बनें)
    • आप ChatGPT की मदद से Fiverr, Upwork, Freelancer.com जैसी साइट्स पर काम ले सकते हैं जैसे –
      • Content Writing
      • Resume / Cover Letter बनाना
      • सोशल मीडिया पोस्ट लिखना
      • ब्लॉग या वेबसाइट कंटेंट तैयार करना
      • ईमेल या कैप्शन लिखना
    • 👉 ChatGPT आपका writing assistant बन सकता है।
  3. YouTube / Reels / Shorts के लिए Script बनवाएं
    • आप किसी भी विषय पर ChatGPT से वीडियो स्क्रिप्ट, टाइटल, डिस्क्रिप्शन, और हैशटैग बनवा सकते हैं।
      फिर वीडियो बनाकर YouTube या Instagram से monetization के ज़रिए पैसे कमा सकते हैं।
      👉 उदाहरण:
      “Motivational video के लिए 1 मिनट की स्क्रिप्ट लिखो”
  4. ई-बुक या कोर्स बनाएं :- ChatGPT आपकी मदद से आप ई-बुक लिखकर Amazon Kindle या Google Play Books पर बेच सकते हैं।
    साथ ही ऑनलाइन कोर्स (जैसे ChatGPT mastery, SEO basics, content creation) तैयार कर सकते हैं।
  5. डिजिटल प्रोडक्ट्स बेचें
    • आप ChatGPT की मदद से बना सकते हैं:
      • Resume templates
      • Social media captions pack
      • Blog ideas list
      • Business plan templates
        इन फाइलों को Etsy, Gumroad, या Payhip पर बेच सकते हैं।
  6. सोशल मीडिया मैनेजमेंट :- ChatGPT से आप कंपनियों या लोगों के सोशल अकाउंट्स के लिए कैप्शन, पोस्ट, या आइडिया कैलेंडर बना सकते हैं। सोशल मीडिया मैनेजर बनकर फ्रीलांस में पैसा कमा सकते हैं।
  7. Translation या Typing Work :- ChatGPT की मदद से आप Hindi-English translation, typing, या summary writing जैसे छोटे काम बहुत जल्दी कर सकते हैं और Fiverr पर बेच सकते हैं।
  8. वेबसाइट या ब्लॉग डिजाइन आइडिया :- अगर आप WordPress या Elementor जानते हैं, तो ChatGPT से web content, heading, CTA text बनवाकर clients को वेबसाइट दे सकते हैं।
  9. Business / Startup Ideas
    • ChatGPT से आप नए बिज़नेस आइडिया, मार्केटिंग स्ट्रैटेजी, और सोशल मीडिया पोस्ट प्लान तैयार कर सकते हैं।
      “e-Seva Center के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग आइडिया बताओ”
  10. Students या Learners को मदद देकर पैसे कमाएं
    • आप ChatGPT की मदद से नोट्स, असाइनमेंट, या प्रोजेक्ट तैयार करके दूसरों को दे सकते हैं (शैक्षिक सहायता के रूप में)।

चैट जीपीटी क्या है | What is chat got in hindi

चैट जीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित एक प्रकार का चयन बोट है । जिसका पूरा नाम अंग्रेजी भाषा में चैट जेनरेटिव प्री-ट्रेनिंग ट्रांसफार्मर होता है । अगर आप कुछ भी सर्च करते है तो उसका जबाब लिख कर देता है । यानि यह एक सर्च इंजन के रूप में माना जा सकता है ।

फिलहाल यह सिर्फ अग्रेजी भाषा मे जबाब देता है । इसे बनाने वाले कंपनी की ओर से कहा गया है कि जैसे जैसे इसकी जिन जिन भाषाओं में मांग बढ़ेगी । उसमे इसे लॉन्च किया जायेगा ।

चैट जी पी टी का फूल फॉर्म | Full form of Chat gpt in hindi

Chat GPT का फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer है । जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है । यह जी पी टी भाषा मोडल आधारित चैटबॉट्स है । इससे प्रश्नों के सवाल जबाब करते समय यह अनुभव दिलाता है कि आप किसी इंसान से अपने स्वाला का जबाब पूछा हो और उसका जबाब दे रहा है ।

चैट जीपीटी का इतिहास (History of Chat hpt in hindi )

इसकी शुरुआत 2015 में दो लोगो के द्वारा की गई थी । Sam Altman और एलन मस्क ने की थी । शरुआती दिनों में यह एक नॉन प्रॉफिट कंपनी थी । लेकिन लगभग दो सालों के बाद एलन मस्क ने इसे छोड़ दिया ।

अब इस कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का इंवॉल्वमेंट हो गया । 2022 में 30 नवंबर 2022 को टेस्टिंग करने के उद्देश्य से प्रोटोटाइप को लॉन्च किया गया । मीडिया रिपोर्ट की माने तो सबसे अधिक तेजी से इसके यूजर बनते जा रहे है । मात्र पांच दिनों में ही यह 1 मिलियन यूजर की संख्या को हासिल कर लिया । लगातार इसके उपयोगकर्ता बढ़ते जा रहे है ।

चैट जीपीटी के विशेषता | Chat gpt feature in hindi

लोगों द्वारा इतनी तेजी से लोकप्रिय होने के पीछे इसकी विशेषता है । आइये एक एक कारके उन विशेषताओं के बारे ने जानते है ।

  • अगर आप यूटूबर है तो आपको स्क्रिप्ट लिखने में इसका इस्तेमाल कर सकते है ।
  • आपके पूछे गए सवाल का जबाब तुरंत दे देता है । जिससे आपकी समय की बचत के साथ साथ सही जबाब भी मिल जाता है ।
  • यह सुविधा अभी कंपनी की और से फ्री में दिया गया है । इसके लिये कोई शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है।
  • बायोग्राफी , निबंध प्रश्नों के उत्तर लिखने में उपयोग कर सकते है ।

ChatGPT से क्या-क्या कर सकते हैं

कामउदाहरण
✍️ लेख / ब्लॉग“Aadhar card mobile link पर आर्टिकल लिखो”
📚 शिक्षा / पढ़ाई“Class 10 के लिए गणित के सूत्र बताओ”
💼 ऑफिस / बिज़नेस“Professional ईमेल ड्राफ्ट करो”
🎨 डिजाइन आइडिया“e-Seva Center के लिए बैनर डिजाइन प्रॉम्प्ट बनाओ”
💬 भाषा अनुवाद“Translate this paragraph into English”
💡 कोडिंग / टेक“HTML में Contact Form बनाओ”

चैट जी पी टी का उपयोग कैसे करे | How to use chat gpt in hindi (Sign up , login )

अब हम यह बताने जा रहे है कि चैट जीपीटी का उपयोग कैसे करना है । इसका उपयोग करने के लिए अकॉउंट बनाना पड़ता है । अकॉउंट बनाने की पूरी प्रक्रिया नीचे बताया है ।

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप में इसके ऑफिसियल वेबसाइट chat.openai.com को खोल ले ।
  2. अब आपके सामने Log in और Sign Up के दो ऑप्शन सामने दिखेंगे । नया अकाउंट बनाने के लिये sign up पर क्लिक कर दे ।
  3. आप गूगल से डिटेक्टर लॉगिन हो सकते गई । अपने जीमेल पर क्लिक कर दे । या आप दूसरे जीमेल से बनाना चाहते है तो एंटर करने का भी ऑप्शन पर कर सकते है ।
  4. अब आपके जीमेल पर वेरिफिकेशन लिंक भेज जाएंगे । जीमेल पर जा कर उस लिंक पर लिंक कर दे ।
  5. अब आपको अपना डिटेल भरना है जैसे first name और last name । भरने के बाद continue पर क्लिक कर देना है ।
  6. जीमेल वेरिफिकेशन के बाद मोबाइल नबर वेरिफिकेशन किया जायेगा । जिस मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त हो उससे ही इंटर करे ।
  7. मोबाइल वेरिफिकेशन के बाद आपको आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सकते है ।

चैट जीपीटी और गूगल में क्या अंतर है | Deference between Chat gpt and google in hindi

Chat gptGoogle
चैट जीपीटी पर सर्च करने पर लिखित फॉरमेट में जबाब प्राप्त होता है ।जबकि गूगल में सर्च करने पर आपके सामने कम से कम वेबसाइट के ऑप्शन दिया जाता है ।
यह आपको लिखकर आर्टिकल देता हैजबकि गूगल उन वेबसाइट का आर्टिकल देता है जो आपके टॉपिक से आर्टिकल लिखे धोटे है ।
अभी इसमे करंट जानकरी नहीं उपलब्ध है ।जबकि गूगल कर्रेंट जानकरी देता है ।

चैट जीपीटी से संबंधित अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न

Chat gpt और Google में अंतर क्या है ?

चैट जीपीटी आपके सवालों का जबाब लिखित फॉरमेट में देता है जबकि गूगल वेबसाइट का लिंक देता है ।

चैट जीपीटी का मालिक कौन है ?

चैट जीपीटी का Seo Sam Altman है ।

Chat gpt का ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

Chat.openai.com

क्या chat gpt फ्री है ?

हां , अभी बिल्कुल फ्री है ।

चैट जीपीटी कहा कि कंपनी है ?

यह यूएस बेस्ट कंपनी है ।

चैट जीपीटी का फुल फॉर्म क्या है ?

चैट जेनरेटिव प्रिटेंड ट्रांसफार्मर

कब चैट जीपीटी लॉन्च किया गया है ?

30 नवंबर 2022

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments