Thursday, November 21, 2024
HomeNewsChat GPT क्या है और इसका उपयोग कैसे करे | Chat GPT...

Chat GPT क्या है और इसका उपयोग कैसे करे | Chat GPT in hindi

Chat GPT in hindi : chat gpt kya hai , इसके फायदे क्या है । app , वेबसाइट , login , sign up आदि की जानकारी नीचे विस्तार से दिया है ।

हर दिन टेक्नोलॉजी में कुछ न कुछ नया नया खोज होते रहे है । आज कल चैट जीपीटी की चर्चा अधिक हो रही है । ऐसा कहा जा रहा है कि गूगल को टक्कर दे सकता है । यह आपके द्वारा पूछे गए सवालों को लिख कर जबाब देता है ।

चैट जीपीटी बनाने वाली कंपनी का कहना है कि अभी यह बीटा version है । इसका टेस्टिंग की जा रही है । सब कुछ ठीक रहा तो इससे जल्द ही लांच कर दिया जायेगा । inbihar.in के इस लेख में हम आपको इसके बारे सारी जानकरी साझा किया है । अतः इस लेख को पूरा पढ़े ।

Chat GPT in hindi

NameChatGPT
Released date30-Nov-2022
Company NameOpenAI
LicenseProprietey
ChatGpt CEO NameSam Altman
chat gpt in hindi

चैट जीपीटी क्या है | What is chat got in hindi

चैट जीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित एक प्रकार का चयन बोट है । जिसका पूरा नाम अंग्रेजी भाषा में चैट जेनरेटिव प्री-ट्रेनिंग ट्रांसफार्मर होता है । अगर आप कुछ भी सर्च करते है तो उसका जबाब लिख कर देता है । यानि यह एक सर्च इंजन के रूप में माना जा सकता है ।

फिलहाल यह सिर्फ अग्रेजी भाषा मे जबाब देता है । इसे बनाने वाले कंपनी की ओर से कहा गया है कि जैसे जैसे इसकी जिन जिन भाषाओं में मांग बढ़ेगी । उसमे इसे लॉन्च किया जायेगा ।

चैट जी पी टी का फूल फॉर्म | Full form of Chat gpt in hindi

Chat GPT का फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer है । जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है । यह जी पी टी भाषा मोडल आधारित चैटबॉट्स है । इससे प्रश्नों के सवाल जबाब करते समय यह अनुभव दिलाता है कि आप किसी इंसान से अपने स्वाला का जबाब पूछा हो और उसका जबाब दे रहा है ।

चैट जीपीटी का इतिहास (History of Chat hpt in hindi )

इसकी शुरुआत 2015 में दो लोगो के द्वारा की गई थी । Sam Altman और एलन मस्क ने की थी । शरुआती दिनों में यह एक नॉन प्रॉफिट कंपनी थी । लेकिन लगभग दो सालों के बाद एलन मस्क ने इसे छोड़ दिया ।

अब इस कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का इंवॉल्वमेंट हो गया । 2022 में 30 नवंबर 2022 को टेस्टिंग करने के उद्देश्य से प्रोटोटाइप को लॉन्च किया गया । मीडिया रिपोर्ट की माने तो सबसे अधिक तेजी से इसके यूजर बनते जा रहे है । मात्र पांच दिनों में ही यह 1 मिलियन यूजर की संख्या को हासिल कर लिया । लगातार इसके उपयोगकर्ता बढ़ते जा रहे है ।

चैट जीपीटी के विशेषता | Chat gpt feature in hindi

लोगों द्वारा इतनी तेजी से लोकप्रिय होने के पीछे इसकी विशेषता है । आइये एक एक कारके उन विशेषताओं के बारे ने जानते है ।

  • अगर आप यूटूबर है तो आपको स्क्रिप्ट लिखने में इसका इस्तेमाल कर सकते है ।
  • आपके पूछे गए सवाल का जबाब तुरंत दे देता है । जिससे आपकी समय की बचत के साथ साथ सही जबाब भी मिल जाता है ।
  • यह सुविधा अभी कंपनी की और से फ्री में दिया गया है । इसके लिये कोई शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है।
  • बायोग्राफी , निबंध प्रश्नों के उत्तर लिखने में उपयोग कर सकते है ।

चैट जी पी टी का उपयोग कैसे करे | How to use chat gpt in hindi (Sign up , login )

अब हम यह बताने जा रहे है कि चैट जीपीटी का उपयोग कैसे करना है । इसका उपयोग करने के लिए अकॉउंट बनाना पड़ता है । अकॉउंट बनाने की पूरी प्रक्रिया नीचे बताया है ।

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप में इसके ऑफिसियल वेबसाइट chat.openai.com को खोल ले ।
  2. अब आपके सामने Log in और Sign Up के दो ऑप्शन सामने दिखेंगे । नया अकाउंट बनाने के लिये sign up पर क्लिक कर दे ।
  3. आप गूगल से डिटेक्टर लॉगिन हो सकते गई । अपने जीमेल पर क्लिक कर दे । या आप दूसरे जीमेल से बनाना चाहते है तो एंटर करने का भी ऑप्शन पर कर सकते है ।
  4. अब आपके जीमेल पर वेरिफिकेशन लिंक भेज जाएंगे । जीमेल पर जा कर उस लिंक पर लिंक कर दे ।
  5. अब आपको अपना डिटेल भरना है जैसे first name और last name । भरने के बाद continue पर क्लिक कर देना है ।
  6. जीमेल वेरिफिकेशन के बाद मोबाइल नबर वेरिफिकेशन किया जायेगा । जिस मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त हो उससे ही इंटर करे ।
  7. मोबाइल वेरिफिकेशन के बाद आपको आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सकते है ।

चैट जीपीटी और गूगल में क्या अंतर है | Deference between Chat gpt and google in hindi

Chat gptGoogle
चैट जीपीटी पर सर्च करने पर लिखित फॉरमेट में जबाब प्राप्त होता है ।जबकि गूगल में सर्च करने पर आपके सामने कम से कम वेबसाइट के ऑप्शन दिया जाता है ।
यह आपको लिखकर आर्टिकल देता हैजबकि गूगल उन वेबसाइट का आर्टिकल देता है जो आपके टॉपिक से आर्टिकल लिखे धोटे है ।
अभी इसमे करंट जानकरी नहीं उपलब्ध है ।जबकि गूगल कर्रेंट जानकरी देता है ।

चैट जीपीटी से संबंधित अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न

Chat gpt और Google में अंतर क्या है ?

चैट जीपीटी आपके सवालों का जबाब लिखित फॉरमेट में देता है जबकि गूगल वेबसाइट का लिंक देता है ।

चैट जीपीटी का मालिक कौन है ?

चैट जीपीटी का Seo Sam Altman है ।

Chat gpt का ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

Chat.openai.com

क्या chat gpt फ्री है ?

हां , अभी बिल्कुल फ्री है ।

चैट जीपीटी कहा कि कंपनी है ?

यह यूएस बेस्ट कंपनी है ।

चैट जीपीटी का फुल फॉर्म क्या है ?

चैट जेनरेटिव प्रिटेंड ट्रांसफार्मर

कब चैट जीपीटी लॉन्च किया गया है ?

30 नवंबर 2022

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments