Chat GPT in hindi : chat gpt kya hai , इसके फायदे क्या है । app , वेबसाइट , login , sign up आदि की जानकारी नीचे विस्तार से दिया है ।
हर दिन टेक्नोलॉजी में कुछ न कुछ नया नया खोज होते रहे है । आज कल चैट जीपीटी की चर्चा अधिक हो रही है । ऐसा कहा जा रहा है कि गूगल को टक्कर दे सकता है । यह आपके द्वारा पूछे गए सवालों को लिख कर जबाब देता है ।
चैट जीपीटी बनाने वाली कंपनी का कहना है कि अभी यह बीटा version है । इसका टेस्टिंग की जा रही है । सब कुछ ठीक रहा तो इससे जल्द ही लांच कर दिया जायेगा । inbihar.in के इस लेख में हम आपको इसके बारे सारी जानकरी साझा किया है । अतः इस लेख को पूरा पढ़े ।
Table of Contents
Chat GPT in hindi
Name | ChatGPT |
Released date | 30-Nov-2022 |
Company Name | OpenAI |
License | Proprietey |
ChatGpt CEO Name | Sam Altman |
चैट जीपीटी क्या है | What is chat got in hindi
चैट जीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित एक प्रकार का चयन बोट है । जिसका पूरा नाम अंग्रेजी भाषा में चैट जेनरेटिव प्री-ट्रेनिंग ट्रांसफार्मर होता है । अगर आप कुछ भी सर्च करते है तो उसका जबाब लिख कर देता है । यानि यह एक सर्च इंजन के रूप में माना जा सकता है ।
फिलहाल यह सिर्फ अग्रेजी भाषा मे जबाब देता है । इसे बनाने वाले कंपनी की ओर से कहा गया है कि जैसे जैसे इसकी जिन जिन भाषाओं में मांग बढ़ेगी । उसमे इसे लॉन्च किया जायेगा ।
चैट जी पी टी का फूल फॉर्म | Full form of Chat gpt in hindi
Chat GPT का फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer है । जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है । यह जी पी टी भाषा मोडल आधारित चैटबॉट्स है । इससे प्रश्नों के सवाल जबाब करते समय यह अनुभव दिलाता है कि आप किसी इंसान से अपने स्वाला का जबाब पूछा हो और उसका जबाब दे रहा है ।
चैट जीपीटी का इतिहास (History of Chat hpt in hindi )
इसकी शुरुआत 2015 में दो लोगो के द्वारा की गई थी । Sam Altman और एलन मस्क ने की थी । शरुआती दिनों में यह एक नॉन प्रॉफिट कंपनी थी । लेकिन लगभग दो सालों के बाद एलन मस्क ने इसे छोड़ दिया ।
अब इस कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का इंवॉल्वमेंट हो गया । 2022 में 30 नवंबर 2022 को टेस्टिंग करने के उद्देश्य से प्रोटोटाइप को लॉन्च किया गया । मीडिया रिपोर्ट की माने तो सबसे अधिक तेजी से इसके यूजर बनते जा रहे है । मात्र पांच दिनों में ही यह 1 मिलियन यूजर की संख्या को हासिल कर लिया । लगातार इसके उपयोगकर्ता बढ़ते जा रहे है ।
चैट जीपीटी के विशेषता | Chat gpt feature in hindi
लोगों द्वारा इतनी तेजी से लोकप्रिय होने के पीछे इसकी विशेषता है । आइये एक एक कारके उन विशेषताओं के बारे ने जानते है ।
- अगर आप यूटूबर है तो आपको स्क्रिप्ट लिखने में इसका इस्तेमाल कर सकते है ।
- आपके पूछे गए सवाल का जबाब तुरंत दे देता है । जिससे आपकी समय की बचत के साथ साथ सही जबाब भी मिल जाता है ।
- यह सुविधा अभी कंपनी की और से फ्री में दिया गया है । इसके लिये कोई शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है।
- बायोग्राफी , निबंध प्रश्नों के उत्तर लिखने में उपयोग कर सकते है ।
चैट जी पी टी का उपयोग कैसे करे | How to use chat gpt in hindi (Sign up , login )
अब हम यह बताने जा रहे है कि चैट जीपीटी का उपयोग कैसे करना है । इसका उपयोग करने के लिए अकॉउंट बनाना पड़ता है । अकॉउंट बनाने की पूरी प्रक्रिया नीचे बताया है ।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप में इसके ऑफिसियल वेबसाइट chat.openai.com को खोल ले ।
- अब आपके सामने Log in और Sign Up के दो ऑप्शन सामने दिखेंगे । नया अकाउंट बनाने के लिये sign up पर क्लिक कर दे ।
- आप गूगल से डिटेक्टर लॉगिन हो सकते गई । अपने जीमेल पर क्लिक कर दे । या आप दूसरे जीमेल से बनाना चाहते है तो एंटर करने का भी ऑप्शन पर कर सकते है ।
- अब आपके जीमेल पर वेरिफिकेशन लिंक भेज जाएंगे । जीमेल पर जा कर उस लिंक पर लिंक कर दे ।
- अब आपको अपना डिटेल भरना है जैसे first name और last name । भरने के बाद continue पर क्लिक कर देना है ।
- जीमेल वेरिफिकेशन के बाद मोबाइल नबर वेरिफिकेशन किया जायेगा । जिस मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त हो उससे ही इंटर करे ।
- मोबाइल वेरिफिकेशन के बाद आपको आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सकते है ।
चैट जीपीटी और गूगल में क्या अंतर है | Deference between Chat gpt and google in hindi
Chat gpt | |
चैट जीपीटी पर सर्च करने पर लिखित फॉरमेट में जबाब प्राप्त होता है । | जबकि गूगल में सर्च करने पर आपके सामने कम से कम वेबसाइट के ऑप्शन दिया जाता है । |
यह आपको लिखकर आर्टिकल देता है | जबकि गूगल उन वेबसाइट का आर्टिकल देता है जो आपके टॉपिक से आर्टिकल लिखे धोटे है । |
अभी इसमे करंट जानकरी नहीं उपलब्ध है । | जबकि गूगल कर्रेंट जानकरी देता है । |
चैट जीपीटी से संबंधित अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न
Chat gpt और Google में अंतर क्या है ?
चैट जीपीटी आपके सवालों का जबाब लिखित फॉरमेट में देता है जबकि गूगल वेबसाइट का लिंक देता है ।
चैट जीपीटी का मालिक कौन है ?
चैट जीपीटी का Seo Sam Altman है ।
Chat gpt का ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
Chat.openai.com
क्या chat gpt फ्री है ?
हां , अभी बिल्कुल फ्री है ।
चैट जीपीटी कहा कि कंपनी है ?
यह यूएस बेस्ट कंपनी है ।
चैट जीपीटी का फुल फॉर्म क्या है ?
चैट जेनरेटिव प्रिटेंड ट्रांसफार्मर
कब चैट जीपीटी लॉन्च किया गया है ?
30 नवंबर 2022