Tuesday, December 3, 2024
HomeNewsCTET में कैसे लाएं 130 Marks : जानिए आसान टिप्स

CTET में कैसे लाएं 130 Marks : जानिए आसान टिप्स

CTET में कैसे लाएं 130 Marks | Ctet July 2024 परीक्षा की तैयरी कैसे करें । Ctet के लिए कौन सी किताबें अच्छी हैं ।

अगर आप CTET January 2024 की तैयरी कर रहे है तो आपको इसकी तैयरी शुरू कर देनी चाहिए । तैयरी करने से पहले आपको इस स्टेट परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में अच्छे से समझ लेना हैं । आगे हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप Ctet पास कर सकते है । साथ ही आप 130 से भी ऊपर अंक ल सकते हैं ।

Ctet में कैसे लाएँ 130 Marks

इसके लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 130 प्रश्न के सही सही जब देना होगा । तभी आपको 130 अंक प्राप्त होंगे । 130 अंक प्राप्त करने के लिए आपको इसके सिलेबस के बारे में अच्छे से पता होने के साथ – साथ तैयरी भी । इसके अलावा आपको पिछले सालों में पूछे जाने वाले प्रश्नों को हल कर pratice करना आवश्यक होनी चाहिए । यह सब कैसे होगा उसके बारे में विस्तार से नीचे बताया है। आप एक बार जरूर पड़ें ।

CTET परीक्षा में सफलता के लिए क्या टिप्स हैं ।

  • सबसे पहले आपको इसकी पाठ्यक्रम की जानकारी होनी चाहिए ।
  • उसके बाद एग्जाम पैटर्न के बारे में जाने । उसके लिए पिछले सालों के प्रश्न पत्र को जरूर देखें ।
  • अब आप अपनी सुविधा अनुसार रूटीन बना ले और उसे कड़ाई से पहल करें । साथ ही स्वस्थ रहना भी जरूरी हैं ।
  • अगर हो सके तो आप एक mock टेस्ट प्रतिदिन दीजिये ।
  • Free mock test EducationCareerZone.com पर उपलब्ध है । इस वेबसाइट में फ्री में उपलब्ध करा रहा है । एक बार जरूर चेक करें । अभी भी फ्री है या नहीं ।

CTET परीक्षा की तैयरी के लिए कौन सी किताबें सबसे अच्छी हैं ।

देखिये इसके बारे में मेरा कहना यह है कि आप कोई भी किताब ले उसमें गलती कम होनी चाहिए । साथ ही उसमें गलती बहुत कम होनी चाहिए । अगर आप हिंदी माध्यम से तो आप यूथ पब्लिकेशन का बुक ले सकते है । अगर आप अंग्रेजी में एग्जाम देने वाले है तो आप अरिहंत का बुक ले सकते है । पूरी तरह बुक पर निर्भर नहीं हो जाना है ।

CTET परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोर्स कहा से कर सकता हूं ।

अगर आपके पास अधिक समय नही है यानि परीक्षा नजदीक है और तैयरी अच्छी नही है तो आप ऑनलाइन कोर्स ले सकते हैं । जिसमे से हिमांसी मेम्म का कोर्स कैरियर बिल अप्प पर आती है और सचिन acadany का कोर्स उनके अपने अप्प पर आता है । इस सब के अलावा आपको अपने से पढना पढ़ेगा ।

CTET WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

CTET January 2024 Exam date

Application begins03-11-2023
Last date23-11-2022
Exam date21-01-2024
Download NotificationClick here
CTET JAN 2024 Syllabus PdfClick here
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments