Kuno National Park ticket price 2025 | Kuno National park in hindi | kuno national Park river | kuno national park district
हाल ही चर्चा में आय कुनो नेशनल पार्क का इतिहास बहुत पूरा है । यैसा माना जाता रहा है कि यहाँ के जंगल जानवरों के रहने के अनुकूल है । जिसके कारण नबीबिया से लाए गए 8 जीता को यह रखने का प्रस्ताव सरकार माना लिया गया है ।
Table of Contents
kuno national Park in hindi
स्थापना | 1981 |
रास्ट्रीय राष्ट्रीय उद्यान की दर्जा | 5 दिसम्बर 2018 |
जिला | शेवपुर और मोरेना |
चिता की वापसी | 17 सितंबर 2022 |
मादा जीत का नाम | आशा |
कुनो नेशनल पार्क का इतिहास | History of kuno national park in hindi
मुगल सम्राट अकबर के समय की एक घटना बहुत चर्चित है कहा जाता है कि शिवपुरी के पास हाथों के एक झुंड को बंधक बना लिया गया था ।
Kuno national Park District
कुनो नेशनल पार्क शेवपुर और मोरेना नामक जिला जो मध्यप्रदेश में स्थित है । यह नेशनल पार्क लगभग 344 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है ।
Kuno Nation Park Distance in hindi
कुनो नेशनल पार्क के टिकटोली गेट से निम्लिखित स्थानों की दूरी नीचे दिया गया है ।
sheopur to kyon national park distance | 73 km |
kuno nation park to bhopal | |
Gwalior to muni national park distance | 165 km |
झांसी से | 169 km |
kota | 214 km |
Animal in kuno national park
कुनो नेशनल पार्क कभी पुराना होने के कारण यहाँ पर जानवरों और रहने वाले कई प्रकार के जंतु कभी संख्या में मिलेंगे । हमने अपनी और से कोशिश की है कि मोटा मोठी कितने है उसकी जानकरी आपको दे दु ।
- वृक्षों के लगभग एक सौ 23:00 पर जाती अभ्यारण में पाए जाते हैं
- झाड़ियों के 71 प्रजाति पाई जाती हैं
- बांस और घास की 34 प्रजातियां लगभग 30 पार्क में देखने को मिलती है ।
- आपको बता दूं कि पक्षियों की 106 प्रजातियां लगभग इस पार्क में मौजूद है ।
- मछलियों की 14 प्रजातियां आपको देखने को मिल जाएगी
kuno national park ticket price
कुनो नेशनल पार्क घूमने का पालन बना रहे है तो आपको बता की इसके लिए आप ऑनलाइन टिके बुक कर सकते है । प्रत्येक एक व्यक्ति के लिये ₹780 लगेंगे । आप सिर्फ चार चके की गाड़ी से अधिक से अधिक एक गाड़ी में 6 व्यक्ति ही जा सकते है ।
kuno national park Online ticket booking
कुनो नेशनल पार्क ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकता है । कुनो नेशनल पार्क के लिए अलग से टिकट बुकिंग वेबसाइट उपलब्ध नहीं है । इसलिए मध्यप्रदेश के वन विभाग के वेबसाइट से किया जा सकता है । आइये कहा से और कैसे बुक कर सकते है उसकी पूरी जानकारी निम्लिखित है ।
- इसके लिये आपको मध्यप्रदेश के https://forest.mponline.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको पहले अपने ईमेल ईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा ।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए वेबसाइट के बॉय ओर ऊपर में तीन लाइन पर क्लिक करना है ।
- उसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे जिसमे से आपको National Parks पर क्लिक कर देना है ।
- अब आपको Kuno National Park के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
- अपने लॉगिन करके अपना नाम , उम्र , कब जाना है , साथ ही एक सरकारी दस्तावेज ( जैसे – आधार कार्ड , पैन कार्ड , पासपोर्ट ,ड्राइव लाइन्स ) भरना होगा
- अंत मे आपको पेमेंट करना होता है । उसके बाद आपका टिकट बुक हो जाता है ।
Kuno National Park nearest Railway Station
अगर आप कुनो नेशनल पार्क रेल द्वरा जाना चाहते है । इसके लिये आपको सबसे निकट ग्वालियर स्टेशन पड़ेगा। आप कोटा , जयपुर झांसी , आदि रेलवे स्टेशन से कुनो पार्क सड़क मार्ग से जा सकते है ।
कुनो नेशनल पार्क कहा पर है ?
भारत के मध्यप्रदेश राज्य के शेवपुर जिला में है ।
कुनो नेशनल पार्क की टिकट की कीमत कितनी है ?
कुनो नेशनल पार्क की टिकट की कीमत एक व्यक्ति के लिये ₹780 होती है । विस्तृत जानकरी inbihar.in पर उपलब्ध है ।
ग्वालियर से कुनो नेशनल पार्क की दूरी कितनी है ?
लगभग 165 किलोमीटर