Friday, December 27, 2024
HomeNewsमहावीर मंदिर पटना में कुंडली निर्माण , वाहन पूजा ऑनलाइन बुकिंग |...

महावीर मंदिर पटना में कुंडली निर्माण , वाहन पूजा ऑनलाइन बुकिंग | Mahavir Mandir Patna online booking

Mahavir mandir patna में अब online booking की शुरुआत की गई है । 2024 में दर्शन करने के लिए , नैवेद्यम् (Naivedyam) औऱ पूजा करने के लिये ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है ।

महावीर मंदिर पटना में कई लोग अपने कई काम करना चाहते है जैसे वाहन पूजा , कुंडली निर्माण, जप , आदि सभी के लिये एक निश्चित शुल्क निर्धारित कर दिया गया है । जिसे भुगतान करके सेवा का लाभ ले सकते है । कई जिचों के लिये mahavir mandir के संस्था की ओर से online booking प्रक्रिया है । कई चीजों के लिये ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा नहीं शुरू की गई है ।

Mahavir mandir online booking list

भगवान् का भोग ( अन्य दिन )₹1101
भगवान् का भोग ( रामनवमी )₹5500
अखण्ड-ज्योति₹751
सिन्दूर-शृंगार – सामान्य दिन₹251
सिन्दूर-शृंगार – शनिवार –₹501/-
सिन्दूर-शृंगार –
मंगलवार/विशेष दिन
₹501
दरिद्रनारायण भोज –
सामान्य दिन
₹1100 /-
दरिद्रनारायण भोज –
मंगलवार/शनिवार/विशेष दिन
₹1500/-
विशिष्ट दरिद्रनारायण भोज₹2500/-
OR
5100/-
साधु-सेवा₹751
ध्वजारोहण₹2500/-
पुष्प शृंगार ( अन्य दिन )₹5500 /-
पुष्प शृंगार ( मंगलवार/शनिवार/विशेष दिन )₹7500/-
पुष्प शृंगार ( रामनवमी/दिवाली )₹15000/-
भगवान का वस्त्र₹31000/-

Mahavir mandir patna puja archana online booking | महावीर मंदिर पूजा अर्चना

महावीर मंदिर पटना में पूजा अर्चना के लिये अभी ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा नहीं शुरू की गई है ।

पूजा अर्चना के लिये एक निर्धारित शुल्क देना होगा । किस कर्मकांडो के लिये कितना भुगतान करना है उसकी लिस्ट नीचे दिया गया है । भुगतान केवल मंदिर के केश काउंटर पर ऑफ लाइन लिया जाता है ।

रुद्राभिषेक – सावन सोमवारी/महाशिवरात्रि ₹ 2500/-
रुद्राभिषेक- सावन में अन्य दिन ₹2100
रुद्राभिषेक – सोमवार/विशेष दिन₹2100 /-
रुद्राभिषेक – अन्य दिन₹1501 /-
महारुद्राभिषेक ( तीन घंटा )₹5101 /-
सत्यनारायण पूजा₹1100 /-
रामार्चा पूजा₹2100/-
हनुमत्-पूजन₹2100/-
ग्रहशान्ति हवन/रोगशान्ति हवन/विशेष हवन ₹1100/-
हनुमानचालीसा पाठ ( 108 पाठ )₹1100 /-
रामरक्षास्तोत्र/हनुमत कवच/आदित्य ह्रदय पाठ/अन्य पाठ ( एक पाठ )₹251/-
सुन्दरकाण्ड पाठ ( एक पाठ )₹251/-
वाल्मीकि सुन्दरकाण्ड ( एक पाठ ) ₹2100/-
मुण्डन₹501

महावीर मंदिर पटना जाप एवं पाठ

महामृत्युंजय जप251
अन्य ग्रहमन्त्र जप ( केवल वैदिक मंत्र )251
संतान गोपाल मंत्र जप251
सुंदरकांड रामचरितमानस505
सुंदरकाण्ड मल्मीकि रामायण1500
हनुमान चालीसा पाठ ( न्यूनतम 108 बार )751
श्रीदुर्गा सप्तशती ( एक बार )501
श्रीदुर्गासप्तशती ( संपुट पाठ ) ( एक बार )2100/-
श्रीरामरक्षा स्तोत्र पाठ ( न्यूनतम 5 )505
कलश स्थापना ( नवरात्रि में )5100
रामावत सम्प्रदाय में दीक्षा51

Mahavir mandir patna wahan puja online booking

महावीर मंदिर पटना में वाहन की पूजा के लिये ऑनलाइन सेवा उपलब्ध नहीं कि गई है ।अभी आपको मंदिर के कैश काउंटर पर ही कैश जमा कर के करानी होगी । वाहनों के लिये एक निश्चित शुल्क निर्धारित किया गया है जिसका लिस्ट नीचे दिया गया है ।

  • साईकिल , रिक्शा आदि के लिये 25 रुपये देने होंगे ।
  • दो चक्का के वाहन जैसे मोटरसाइकिल के लिये 101 रुपये रखा गया है ।
  • तीन चक्का या उससे अधिक वाहनों के लिये हनुमान महावीर मंदिर की ओर से 251 रुपये का शुल्क जमा कराना होगा ।

महावीर मंदिर पटना कुंडली निर्माण या ज्योतिष परामर्श

महावीर मंदिर पटना से अगर कुंडली निर्माण या ज्योतिष परामर्श लेना चाहते है तो उसके लिये भी शुल्क का निर्धारण किया गया है ।

  • ज्योतिष परामर्श शुल्क – हस्तरेखा अथवा जन्मकुंडली परीक्षण शुल्क – ₹ 151/-
  • कुण्डली निर्माण – गणना ₹ 150
  • वर वधु कुंडली मिलान ₹ 200/-
  • कुंडली निर्माण 18 वर्ष से कम उम्र के लिए शुल्क ₹ 400
  • भविष्यवाणी के साथ कुंडली निर्माण के लिये शुल्क ₹ 500

Mahavir Mandir Patna timing

  • महावीर मंदिर में सुबह 5 बजे आरती के साथ ही मंदिर खुल जाती है ।
  • सांध्य में 5 बजे आरती की जाती है । उसके साथ नही मंदिर का मुख्य मंदिर को बंद कर दिया जाता है ।
  • लगभग 8 बजे तक मंदिर खुला रहता है ।

महावीर मंदिर पटना का इतिहास | History of Mahavir Mandir Patna in Hindi

महावीर मंदिर के इतिहास की बात करे तो आपको बता देता हूं कि लोगो की हर मनोकामना पूरी होती है । मीडिया न्यूज़ के खबरों की माने तो महावीर मंदिर 300 साल पहले ऐसा नहीं था और न ही इतना प्रसिद्ध था । बैलगाड़ी के चंदे से इसे बनाया गया ।

यैसा कहा जाता है कि बिहार मिष्ठान भंडार नामक एक दुकानदार ने इसकी शुरुआत की ।

1730 में स्वामी बालानंद ने की थी ।

रामानंद सम्प्रदाय से जुड़े सन्यासी 1900 तक महावीर मंदिर के कर्ता धर्ता रहे ।

1948 तक गोसाईं सन्यासियों का महावीर मंदिर पर प्रभुत्व रहा ।

सन् 1948 में पटना उच्च न्यायालय ने इसे सार्वजनिक मंदिर घोषित किया था । सन 1930 में महावीर मंदिर के पास पहली बार मीठापुर निवासी महादेव लाल के द्वारा बेसन के लड्डू की दुकान खोली गई थी ।

अभी जो मंदिर है उसका स्वरूप 1983 – 85 के बीच आचार्य किशोर कुणाल के प्रयास से आया है ।

महावीर मंदिर हेल्पलाइन नंबर

Mahavir Mandir Patna contact no09334468400
महावीर मंदिर लैंडलाइन फोन नंबर06122223789
Patna hanuman mandir pin Code800001
Mahavir mandir Official websitemahavirmandirpatna.org
महावीर मंदिर ऑनलाइन बुकिंगClick here

महावीर मंदिर पटना से tv पर सीधा प्रसारण

आप सब को यह जानकारी खुशी होगी कि अब महावीर मंदिर पटना की पूजा अर्चना का सीधा प्रसारण tv पर होने जा रहा है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments