Thursday, August 28, 2025

Breaking News
किस रंग की राखी कराएगी भाई की तरक्की | 2025 mein raksha bandha% *%UP Board 10th result 2025 : कैसे चेक करें, टॉपर्स लिस्ट और अन्य % *%Bihar board 10th result 2025 link : BSEB मैट्रिक रिजल्ट 2025 ऑनलाइन चेक क% *%Bihar Board 12th result 2025 topper list : स्ट्रीम-वाइज टॉपर्स और विवरण % *%Bihar board 12th result 2025 link – BSEB इंटर रिजल्ट 2025 साइंस आर्ट्स % *%

HomeBihar Newsविभाजन विभीषिका स्मृति दिवस क्यों मनाया जाता है ।

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस क्यों मनाया जाता है ।

14 अगस्त को ” विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस ” के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है । इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में 75वें स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले किया है । यह भारत के बंटवारे के दर्द की याद दिलाता रहेगा ।

भारत की आजादी से एक दिन पहले भारत का विभाजन हो गया । जिसमें काफी दंगे हुये । लोगों को अपना घर बार छोड़ना पड़ा । यहाँ तक की बहुतों ने अपनी जान गंवानी पड़ी ।

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की शुरुआत14 अगस्त 2021
किसके नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
किसके द्वारा शुरू किया गयागृह मंत्रालय
उद्देश्यभावी पीढ़ी को जानकारी प्रदान करना

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस क्यों मनाना जरूरी है ।

14 आगस्त 1947 को बंटवारे के समय नफरत और हिंसा की वजह से हमारे अपने लोगों को विस्थापित होना पड़ा। कइयों ने अपनी जान तक गवाई । उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा

विभाजन वीसी का स्मृति दिवस का यह दिन हमें भेदभव वैमनस्य और दुर्भावना के जोहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा बल्कि इससे एकता सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होगी ।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस रिलीज देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

14 अगस्त को पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस मनाता है । यह देश भारत से अलग 14अगस्त 1947 को हुआ था ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments