यास तूफान , बंगाल की खाड़ी से निकल तूफान है जो कई राज्यो को प्रभावित किया है । यास ओमान द्वारा नाम रखा गया है। भारत मे अरब सागर और बंगाल के खड़ी से ही ज्यादा तर तूफान आते है । इन्हें उष्ण कटिबंधीय चक्रवात कहा जाता है । इसकी उद्पति केवल जल पर होती है । औऱ जल का तापमान आमतौर पर 27 डिग्री से अधिक होना चाहिए ।
कैसे चक्रवातों का नामकरण किया जाता है ?
तूफान का नाम इसलिए रखा जाता है ताकि उसका अध्यन करने में आसानी हो सके ।
साल 2000 में विश्व मौसम विज्ञान संगठन के 8 सदस्य देशों ने मिल कर आने वाले चक्रवातों के नाम तय करने का फैसला लिया ।
साल 2018 में 5 और जुड़े । सभी देश एक सूची बनाते है और उसे क्षेणी मौसम विज्ञान केंद्रों को भेजते को है । जब चक्रवात आता है तो अंग्रेजी के वर्णमाला के अनुसार यह देख जाता है कि किस देश की बार है । मान लीजिए इस बार भारत की बारी है । तो भारत के द्वारा सुझाये गए नाम पर चक्रवात का नाम रख दिया जाता है । यह सूचि पहले से तैयार होती है ।
हिन्द महासागर में किसी भी चक्रवात का नाम रखते समय खास खयाल रखना होता है ।क्योंकि इस क्षेत्र की जातीय विविधता अधिक है ।
इस क्षेत्र में चक्रवात का नाम रखा जाये वो लिंग , धर्म , संस्कृति के प्रति निक्षापक्ष हो । किसी की भावना को कोई ठेस न पहुंचे। साथ ही नाम छोटा और आसान और अंग्रेजी के 8 अक्षर से अधिक नही होना चाहिए।
बंगाल की खाड़ी लवणता कम होता है इसका मुख्य कारण अधिक नदियों द्वारा स्वच्छ जल का मिला है । जिससे वाष्पीकरण ज्यादा होता है ।