Friday, December 27, 2024
HomeBihar Newsपंचायती परामर्शी समिति क्या है | पंचायती परामर्शी समिति काम कैसे...

पंचायती परामर्शी समिति क्या है | पंचायती परामर्शी समिति काम कैसे करेगी ।

पंचायती परामर्शी क्या है । पंचायत की जगह परामर्शी समिति क्यों ।

बिहार में कोरोना के कारण पंचायत की चुनाव न करने का फसल लिया गया । यह बिहार में पहली बार हो रहा है जहाँ पंचायती राज संस्थाओं की जगह एक नई व्यवस्था काम करेंगी । यैसा इसलिए किया जा रहा ताकि पंचायत का कार्यालय खत्म होने पर काम खाज चलता रहे ।
इसी समस्या का समाधान के लिए पंचायती परामर्शी समिति बनाने का निर्णय बिहार सरकार द्वारा लिया गया है ।

समिति में पूर्व के पंचायत प्रतिनिधि को शामिल किया जा सकता है । इसके अलावा विधायक प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी समिति में शामिल हो सकते है ।

पंचायती परामर्श समिति का गठन कैसे होगा

इसका गठन राज्य सरकार अधिसूचना जारी कर करेगी । इस फैसले को लागू करने के लिए पंचायती राज अधिनियम 2006 में संशोधन किया है । यह बिहार पंचायती राज संशोधन अध्यादेश 2021 कहा जायेगा । इसके बाद अध्यादेश लाकर इस फैसले को लागू किया जाएगा ।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो अध्यादेश के जरिए क्या क्या जोड़ा गया है उस पड़ एक नजर ।

कार्यालय पूरा होने पर ग्राम पंचायत स्वत: भंग हो जाएंगी ।

परामर्शी समितियां ग्राम पंचायत की सभी शक्तियों का प्रयोग करेंगी ।

वार्ड , पंचायत , पंचायत समिति और जिला परिषद का काम परामर्शी समिति के जिम्मे होगा ।

समिति में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी , अंचल निरीक्षक और प्रखंड समन्वयक भी रहेंगे । समिति के बैठक में सरकार के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे लेकिन वोट या मतदान का अधिकार नहीं होगा । सरकार के प्रतिनिधियों को अनियमिता को रोकने की जिम्मेदारी होगी ।

जिला परिषद अध्यक्ष कैसे काम करेगा ।

पंचायत समिति के प्रमुख नई समिति के अध्यक्ष होंगे । प्रमुख , पंचायत समिति प्रमुख पंचायती पदाधिकारी और BDO समिति के सदस्य होंगे ।

ग्राम पंचायत और ग्राम परामर्शी समिति में क्या क्या अंतर है ?

ग्राम पंचायतग्राम परामर्शी समिति
पंचायत समितिपंचायत परामर्शी समिति
जिला परिषदजिला परामर्शी समिति
मुखियाप्रधान , परामर्शी समिति
ग्राम पंचायत प्रमुखप्रधान, परामर्शी समिति , पंचायत समिति
जिला परिषद अध्यक्षप्रधान परामर्शी समिति , जिला परिषद

बिहार में कितने ग्राम पंचायत है

ग्राम पंचायतों की कुल स्वीकृति संख्या 8 हजार 442 है । कुछ ग्राम पंचायतों का नगर परिषद में विलय होने के कारण वर्तमान में पंचायतों की संख्या 8 हजार 386 रहा गई है।

बिहार में वार्ड सदस्यों की संख्या कितनी है ?

बिहार में वार्ड सदस्यों की कुल संख्या 1 लाख 14 हजार 667 है ।

बिहार में पंचायत समितियों की संख्या कितनी है ?

बिहार में पंचायत समितियों की कुल संख्या 11 हजार 491 है ।

बिहार में जिला परिषद की संख्या कितनी है ?

बिहार में जिला परिषद की संख्या 1 हजार 161 है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments